Home BOLLYWOOD एक्ट्रेस एंजेल राय को जान से मारने की मिली धमकी, FIR दर्ज

एक्ट्रेस एंजेल राय को जान से मारने की मिली धमकी, FIR दर्ज

by team metro

मुंबई में रहने वाली एक्ट्रेस एंजेल राय को जान से मारने की धमकी मिली। धमकी मिलने के बाद उन्होंने मुंबई के बांगुर नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। एक्ट्रेस के बयान के आधार पर पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और अब आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

कौन है एंजल राय..!?


बताते चले कि नई दिल्ली की मूल निवासी मुंबई में रह कर अपनी पहचान बनाने वाली एंजल राय अभिनेत्री, मॉडल और गायिका है, जिनके इंस्टाग्राम अकाउंट @angelrai07 पर 25.5 मिलियन (250 करोड़ से ज्यादा) प्रशंसक है।
अभी हाल ही में सोनभद्र में एक डांडिया नाइट कार्यक्रम में शामिल हुई थी। इनकी “जी म्यूजिक” कंपनी के एल्बम “एक नजर” .. में जुबीन गर्ग के साथ व “रांझणा” नामक वीडियो एल्बम में गायिका और अभिनेत्री के रूप में अपनी पहचान बना चुकी है। इसी प्रकार कई वीडियो एल्बम में एंजल राय अपनी प्रतिभा व आवाज का जादू बिखेर चुकी है। एंजल राय की मधुर आवाज व एक्टिंग के कारण इनके करोड़ों में प्रशंसक है। एंजल का अपनी आवाज में “जब छाए मेरा जादू .. नामक पहला वीडियो एल्बम जारी हुआ तो तहलका मच गया था।

वेब सीरीज का ट्रेलर हुआ लॉन्च


एंजेल राय ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से एक शख्स उन्हें लगातार धमकी भरे ईमेल और अश्लील संदेश भेज रहा था। उस शख्स ने एंजेल राय को जिंदा जलाने और काटने जैसी घिनौनी धमकियां दीं। वह अपना नाम राकेश चंद्र पटेल और बिहार के नालंदा का निवासी बताता है। पहले वह इसे नजरअंदाज कर रही थीं, लेकिन जब से उनकी वेब सीरीज ‘घोटाला’ का ट्रेलर लॉन्च हुआ है, तब से वह शख्स और भी आक्रामक हो गया है और लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा है।


मिल रही ऐसी धमकियां


एक्ट्रेस ने कहा कि वह शख्स मुझे अपनी पूरी योजना के बारे में बताता है, जैसे वह मुंबई आकर मुझे मारेगा, मेरा सिर काटेगा और मुझे जला कर रख देगा। इस सब को नजरअंदाज करते हुए मैं अब दो साल तक शांत रही, लेकिन अब मुझे लगता है कि मुझे इस पर कड़ा कदम उठाना चाहिए। इसलिए मैंने आज एफआईआर दर्ज करवाई है और चाहती हूं कि उसे कड़ी से कड़ी सजा मिले।
पुलिस ने एंजेल राय के शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की धारा 75, 78, 79, 351(3), 352, 356(2) और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और मामले की जांच कर रही है। एंजेल राय की पेशेवर यात्रा की बात करें तो वह जल्द ही वेब सीरीज ‘घोटाला’ में नजर आने वाली हैं, जिसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ था। जो 29 मार्च को रिलीज होने जा रही। इस धमकी के बाद एंजेल राय ने कहा कि वह चाहती हैं कि उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जाए।

Related Videos

Leave a Comment