Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

आदर्श जैन द्वारा निर्देशित भोजपुरी फिल्म “दूल्हा बाबू” के गानों का फिल्मांकन शुरू

प्रयागराज – इन दिनों उत्तर प्रदेश की राजधनी लखनऊ जिले के रमणीय स्थलों पर भोजपुरी फीचर फिल्म “दूल्हा बाबू का फिल्मांकन जोरो से चल रहा है। आज इसी फिल्म का फिल्म के गाने की फिल्मांकन इमामबाड़ा के पास स्थित रूमी गेट के मन को मोह लेने वाली लोकेशन पर फिल्मांकन किया गया । इस फिल्म की नायिका प्रीति मौर्या एवं फिल्म के नायक आदित्य मोहन दूबे ने अपने अभिनय की क्षमता से फिल्मांकन हो रहे गाने में चार चांद लगा दिया । ज़िया इनफोकस फ़िल्म क्रिएशन के बैनर के तले बन रही भोजपुरी फिल्म दूल्हा बाबू के निर्माता डी एम त्रिपाठी है। तथा सह-निर्माता एडवोकेट सुनील पाण्डेय व रोहित द्विवेदी है। निर्देशक आदर्श जैन है इस फिल्म के माध्यम से डी ओ पी मनोज ,राजन आर्या हैं । इस फिल्म के लेखक आदर्श जैन है इस फिल्म का संगीत का कार्यभार मधुकर आनन्द व आदर्श जैन ने संभाला है। फिल्म के नृत्य निर्देशक दिलीप मिस्त्री अभिजीत बनर्जी का है लाईन प्रोड्यूसर संतोष वर्मा हैं पी आर ओ अरविंद मौर्य है। परिवारिक के साथ लव स्टोरी व कॉमेडी से भरपूर यह फिल्म अपने फिल्मांकन के अंतिम चरण में पहुंच चुकी है फिल्म के अन्य कलाकारों की बात करें तो आदित्य मोहन प्रीति मौर्या के साथ तनु श्री ,अवधेश मिश्रा, अनारा गुप्ता,अनिता सहगल,के के गोस्वामी ,रोहित सिंह (मटरू) व अन्य कलाकार नजर आयेंगे। और आप को बता दे कि इस भोजपुरी फिल्म में अनूप जलोटा मेहमान कलाकार रुप में नजर आयेंगे।
बातचीत के दौरान फिल्म निर्देशक आदर्श जैन ने बताया कि यह फिल्म बड़े ही लगन व सिद्धत से बना रहे हैं इस फिल्में जितने भी यूनिट है और कलाकार सभी पूरे लगन से काम कर रहे हैं सभी को हम धन्यवाद करते हैं साथ ही हम अपने पत्रकार बंधुओं को भी तहे दिल से शुक्रिया करते हैं जो लोकेशन पर आकर हमारा हौसला अफजाई किए।

Exit mobile version