Home BHOJPURI आदित्य ओझा बने नंबर वन टीआरपी किंग, ‘सासूजी तूने कदर ना जानी’ ने रचा इतिहास

आदित्य ओझा बने नंबर वन टीआरपी किंग, ‘सासूजी तूने कदर ना जानी’ ने रचा इतिहास

by team metro

भोजपुरी सिनेमा का ऐसा सितारा, जो हर फन में माहिर अभिनेता हैं। जी हाँ! हम बात कर रहे हैं वर्सटाइल एक्टर आदित्य ओझा की। भोजपुरी फिल्मों में जहाँ उनके एक्टिंग का हर कोई कायल है, वहीं उनकी क्रिकेट खेलने की कला की हर कोई तारीफ करता है। उन्होंने एक से बढ़कर एक कई सुपरहिट भोजपुरी फिल्में देकर दर्शकों पर अमिट छाप छोड़ी है। उनके फैंस फ्लोइंग के काफी तादात है। साथ ही बीआईपीएल और सीसीएल क्रिकेट मैच में अपने बल्लों से छक्के चौके जड़कर मैन ऑफ दि मैच का खिताब भी अपने नाम किया है। ऐसे में आदित्य ओझा के नाम एक रिकॉर्ड और भी जुड़ा है, जोकि अभी तक कायम है। बीफोरयू टीवी चैनल पर प्रसारित भोजपुरी फ़िल्म ‘सासूजी तूने कदर ना जानी’ की टीआरपी और जीआरपी सब फिल्मों से हाईएस्ट मिली है। जिसका रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाया है। इतना ही नहीं इस फ़िल्म को यूट्यूब पर बावन मिलियन से अधिक व्यूज मिला है। साथ ही दो लाख उनसठ हजार लाइक भी मिले हैं। इस फिल्म में आदित्य ओझा के साथ संचिता बनर्जी और किरण यादव की केमेस्ट्री देखते ही बनती है। आदित्य ओझा ने टीवी सीरियल ‘नमक इश्क का’ में अद्भुत अभिनय करके सबका दिल जीत लिया और अपने डेब्यू से ही टेलीविजन इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना ली है।

गौरतलब है कि आदित्य ओझा इन दिनों बैक टू बैक फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं। हाल ही में आदित्य ओझा ने पाखी हेगड़े के साथ भोजपुरी फ़िल्म ‘टिमटिम तारा’ की शूटिंग पूरी की हैं। जिसके निर्माता सनी प्रकाश, प्रदीप कुमार झा और निर्देशक चन्दन सिंह हैं। इसके साथ ही आदित्य ओझा आने वाली भोजपुरी फिल्में ‘किस्मत कनेक्शन’ में मणि भट्टाचार्य के साथ नजर आएंगे। इस फिल्म के गुरविंदर सिंह निर्देशक सुजीत कुमार हैं। फ़िल्म ‘विधि के विधान’ में चाँदनी सिंह, सोनालिका प्रसाद संग केमेस्ट्री जमेगी, इस फिल्म के निर्माता शिवम अग्रवाल व निर्देशक धीरू यादव हैं। ‘मणिधारी नाग’ में निकिता जायसवाल, राधा सिंह के दिखेंगे। इसके निर्माता दिनेश यादव, चन्द्र भूषण तिवारी है, निर्देशक दिनेश यादव हैं।  ‘दिशा – एक प्रेम कथा’ में नायिका श्रुति राव हैं। निर्माता विपुल राय और निर्देशक रजनीश चौधरी हैं। ‘तुम बिन जाऊँ कहाँ’ में अंशुमान सिंह राजपूत, रक्षा गुप्ता के साथ धमाल मचाएंगे। इसके निर्माता व निर्देशक फिरोज़ खान हैं। साथ ही वेब सीरीज ‘पैकअप’ जिसकी शूटिंग लंदन में पूरी की गई है। इसके निर्माता अभय सिन्हा और निर्देशक प्रेमांशु सिंह हैं। वहीं लॉक डाउन के समय की उत्तर भारतीयों की हृदयस्पर्शी व्यथा पर आधारित वेब सीरीज ‘लॉकडाउन’ भी आने वाली है, जिसकी शूटिंग मुंबई और उत्तर प्रदेश में की गई है। इसके निर्देशक फिरोज खान हैं।

Related Videos

Leave a Comment