भोजपुरी सिनेमा के शोमैन प्रदीप के शर्मा जल्द ही एक बेहतरीन फ़िल्म लेकर आने वाले हैं, जिसका नाम है – ‘अफसर बिटिया’। यह फ़िल्म बदलते जमाने में बेटियों की तरक्की और उसकी कहानी को दिखाएगी, जिसमें सोशल मैसेज के साथ भरपूर मनोरंजन होने वाला है। प्रदीप की फ़िल्म ‘अफसर बिटिया’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है। शूटिंग यूपी के लखनऊ में शुरू हुई है। इस फ़िल्म की मुख्य बात हर बार की तरह इसकी पटकथा होने वाली है।
फ़िल्म ‘अफसर बिटिया’ का निर्माण प्रदीप के शर्मा की कंपनी बाबा मोशन पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड कर रही है। इस कंपनी के बैनर से प्रदीप ने एक से बढ़ कर क़्वालिटी सिनेमा का निर्माण किया है। और अब वे एक बार फिर से अलग कन्सेप्ट को लेकर आ रहे हैं, जिसके बारे में उन्होंने बताया कि अफसर बिटिया महिला प्रधान और सामाजिक फ़िल्म है। यह हर वर्ग को प्रेरित करेगा। खासकर बेटियां इससे इन्सपायर्ड होंगी। हम फ़िल्म को क्लास से मास तक के लिए बना रहे हैं। शूटिंग जारी है और सभी लोग इसे एन्जॉय भी कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि अफसर बिटिया को राकेश त्रिपाठी और कन्हैया विश्वकर्मा निर्देशित कर रहे हैं। फ़िल्म की कहानी राकेश त्रिपाठी ने लिखी है। सह निर्माता अनिता शर्मा है।म्यूजिक मधुकर आनंद का है और लिरिक्स कवि प्यारेलाल, सत्या संवारकर और धर्म हिंदुस्तानी का है। डीओपी विजय मंडल हैं। प्रोडक्शन गौरव पटेल का है। पीआरओ रंजन सिन्हा हैं। कलाकार कुणाल सिंह, श्रुति राव, आकाश सिंह, संजय पांडेय, बीना पांडेय हैं।