Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

हिंदी, मराठी और गुजराती के बाद अब श्लेषा मिश्रा का भोजपुरी इंडस्ट्री में धमाल

यूपी के लखनऊ से मुंबई तक और फिर फिल्म इंडस्ट्री तक का सफल सफर अपने मेहनत और लगन से हासिल करने वाली एक्ट्रेस श्लेषा मिश्रा इन दिनों अपनी नयी भोजपुरी फिल्म ‘लव कनेक्शन’ को लेकर चर्चाओं में है . इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ किया गया है और फिल्म में उनकी भूमिका को काफी पसंद किया जा रहा है. श्लेषा की यह पहली भोजपुरी फिल्म है जो जल्द रिलीज़ होने वाली है. वही इसके अलावा स्लेशा की प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ फिल्म ‘सजन रे झूट मत बोलो’ और रितेश पांडेय के साथ ‘अतीत एक प्रेम कथा’ फिल्म भी जल्द रिलीज़ होने वाली है. इन दोनों फिल्मो की शूटिंग लंदन में की गई है .

बात करे श्लेषा मिश्रा के फ़िल्मी करिअर की तो लखनऊ से मुंबई आने के बाद उन्होंने पहले मशहुर कोरिओग्राफर गणेश आचार्य की असिस्टेंट रही उसके बाद उन्होंने कई समय तक थिएटर में एक्टिंग सीखा. एक्टिंग सीखने के बाद उन्होंने ज़ी टीवी के पॉपुलर शो ‘जोधा अकबर’ में एक अहम भूमिका भी निभाई . साथ ही अन्य कई बड़े टीवी शोज का हिस्सा रही .

टीवी शो के अलावा श्लेषा कई हिंदी, गुजराती और मराठी वीडियो एल्बम का हिस्सा रही है . साथ ही फ्रेड्डी दारुवाला के साथ एक पॉपुलर गुजराती फिल्म में भी वो नजर आ चुकी है . आपको बता दे की श्लेषा मल्टीटैलेंटेड कलाकार है जो अभिनय और डांस के साथ- साथ कुछ शोज भी लिख चुकी है .