Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

रील्स में धमाल मचाने के बाद अब वायरल हो रहा मिंटुआ का रोमांटिक वीडियो “हरपल”

AddThis Website Tools

अपनी बेजोड़ अदाकारी और यूनिक कंटेंट से सोशल मीडिया में रिल्स के जरिए लोगों के दिलों पर राज करने वाली फेमस जोड़ी मिंटुआ और सोनाली सिंह राजपूत का पहला फुल लेंथ गाना “हरपल” आज रिलीज के साथ वायरल होना शुरू हो गया। यह एक रोमांटिक गाना है, जिसमें मिंतुआई और सोनाली सिंह राजपूत की केमिस्ट्री एक बार फिर से उभर कर सामने आ रही है जिस वजह से इस गाने ने धमाल मचा दिया है। यह गाना भोजपुरी में है लेकिन इस गाने को कोई भी इंजॉय कर सकता है। गाने की सबसे खास बात यह है कि मिंटुआ और सोनाली, अपने चिर परिचित अंदाज में इस गाने में नजर आ रहे हैं।

Harpal (Official Video) | Mintuaa | Sonali Singh Rajput | Kunal Mishra | Shonali Mishra | Mohit Moni

वही गाना हर पल को लेकर मिंटुआ ने बताया कि हमने फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम के लिए कई सारे छोटे वीडियो बनाएं जिससे दर्शकों ने सराहा और खूब आशीर्वाद दिया। अब हम अपना पहला गाना लेकर आ रहे हैं, जिसे मेरे तमाम चाहने वालों के आशीर्वाद की जरूरत है। गाना बेहद खूबसूरत और रोमांटिक है। उम्मीद है सबको पसंद आएगी। इस गाने को लेकर हम सभी बेहद एक्साइटेड हैं। गाने को जितना प्यार और आशीर्वाद मिलेगा हम आगे और भी आपके लिए एक से बढ़कर एक मनोरंजन के कंटेंट लेकर आने को प्रेरित होते रहेंगे। उन्होंने कहा कि सोनाली के साथ हमारी केमिस्ट्री अब तक आपको बेहद पसंद आती रही है उम्मीद है कि इस गाने में भी आप हमें पसंद करेंगे।

आपको बता दें कि मिंटुआ और सोनाली सिंह राजपूत स्टारर इस गाने को कुणाल मिश्रा और सोनाली मिश्रा ने अपनी खूबसूरत आवाज दी है। गाने का लिरिक्स खुद मिंटुआ का है। म्यूजिक जे एन पदम का है। यह गाना ज्ञान रिकॉर्ड्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है। कोरियोग्राफी हिमांशु तिवारी ने की है और डीओपी संदीप वर्मा का है। पीआरओ रंजन सिन्हा हैं।

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version