Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

‘ससुरा बड़ा पैसा वाला 2’ का टीजर आउट होते ही हुआ वायरल

AddThis Website Tools

मुंबई। भोजपुरी सिनेमा का स्‍वर्णिम इतिहास लिखने वाली अजय सिन्‍हा की भोजपुरी फिल्‍म ‘ससुरा बड़ा पैसा वाला’ के सिक्‍वल ‘ससुरा बड़ा पैसा वाला 2’ का टीजर रिलीज किया गया है। टीजर काफी पसंद किया जा रहा है, जोकि काफी वायरल हो रहा है। इसके पहले फिल्‍म का फर्स्‍ट लुक देखते ही देखते वायरल हो गया था।

आपको बता दें कि फिल्‍म ‘ससुरा बड़ा पैसा वाला 2’ में इस बार अथर्व सिंह और नेहा प्रकाश नजर आ रही हैं। अथर्व फिल्‍म से डेब्‍यू कर रहे हैं। निर्माता निर्देशक अजय सिन्हा द्वारा निर्मित सुपरहिट भोजपुरी फिल्म ससुरा बड़ा पैसा वाला से जहां भोजपुरी सिनेमा को विश्व स्तर पर नया आयाम मिला, वहीं लोकप्रिय गायक से मनोज तिवारी और रानी चटर्जी को पहले ही फिल्म स्टारडम मिला था।

अब एक बार फिर से 15 साल बाद उस फिल्म का सीक्वल ‘ससुरा बड़ा पैसा वाला’ दो रिलीज को तैयार है। फिल्म ससुरा बड़ा पैसा वाला के निर्माता और निर्देशक अजय सिन्हा एक बार फिर से इतिहास दोहराने जा रहे हैं।
साईं इंटरटेंमेंट प्रस्‍तुत ‘ससुरा बड़ा पैसा वाला 2’ में वाला उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के मूल निवासी अथर्व सिंह और हीरो लॉन्च हो रहे हैं, जिसमें उनकी नायिका नेहा प्रकाश है। साथ में संतोष श्रीवास्तव शिवम सिंह दिवाकर श्रीवास्तव प्रशांत रागिनी आदि प्रमुख भूमिका में है।

उल्लेखनीय है कि फिल्म के निर्माता निर्देशक अजय सिन्हा कथा पटकथा संवाद लीला सिन्हा और अजय सिन्हा ने लिखा है गीत और संगीत विनय बिहारी का है। छायांकन मनीष के व्यास, मारधाड़ प्रदीप खड़का, नृत्य अशोक सागर का है।

इस फ़िल्म को लेकर अजय सिन्‍हा ने कहा कि 15 साल पहले आयी मेरी फिल्‍म ‘ससुरा बड़ा पैसा वाला’ एक बार फिर से भोजपुरी के मिजाज के अनुसार फिर लोगों को आत्‍मसात करेगी। मेरे लिए सिनेमा पूजा है और दर्शक मेरे भगवान हैं। यही वजह है कि मैंने एक बार फिर से प्रयोग करते हुए ‘ससुरा बड़ा पैसा वाला 2’ बनाया है।

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version