Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

आकाश यादव और संचिता बनर्जी भोजपुरी फिल्म ‘माँ से बढ़कर सासू माँ’ की शूटिंग में जौनपुर में व्यस्त

आकाश यादव और संचिता बनर्जी पहली बार एक साथ कर रहे हैं भोजपुरी फिल्म ‘माँ से बढ़कर सासू माँ’ की शूटिंग

उत्तर प्रदेश के जिला जौनपुर में माचोमैन आकाश यादव पॉपुलर अदाकारा संचिता बनर्जी के साथ भोजपुरी फिल्म ‘माँ से बढ़कर सासू माँ’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। ये दोनों सितारे एक साथ पहली बार रुपहले परदे पर भोजपुरी फिल्म ‘माँ से बढ़कर सासू माँ’ में फुल टू धमाल मचाते हुए नजर आने वाले हैं। केंद्रीय भूमिका में आकाश यादव और संचिता बनर्जी की बहुत ही अलग केमेस्ट्री उनके फैंस व ऑडियंस को खूब पसंद आने वाली है। टैलेंटेड डायरेक्टर संजय श्रीवास्तव के निर्देशन में बन रही यह फ़िल्म संपूर्ण पारिवारिक फ़िल्म है, जो मनोरंजन के साथ साथ दर्शकों को संदेश भी देगी। इस फ़िल्म की पूरी शूटिंग जौनपुर के विभिन्न रमणीय क्षेत्रों में हो रही है।
गौरतलब है कि आकाश यादव कम मगर बेहतरीन फिल्में करते हैं ताकि उनके फैंस व भोजपुरिया ऑडियंस को बेहतरीन फिल्में देखने को मिले और फुल एंटरटेनमेंट हो सके। उनकी कोशिश रहती है कि वह कुछ अलग हटकर फिल्में करें ताकि दर्शकों के बीच उनकी अलग इमेज बने। वे जब भी कोई फ़िल्म करते हैं तो बहुत ही सोच समझकर करते हैं। जिसमें फ़िल्म की कहानी और उनका किरदार पॉवरफुल हो। जिससे वे दर्शकों का पूरा मनोरंजन करने के साथ-साथ अमिट छाप छोड़ने में भी कामयाब होते हैं।

उल्लेखनीय है कि  पुन्नी एंटरटेनमेंट बैनर के तले बन रही भोजपुरी फ़िल्म ‘प्रोडक्शन नंबर वन’ की प्रोड्यूसर पूनम यादव हैं। कुशल डायरेक्शन की कमान  टैलेंटेड डायरेक्टर संजय श्रीवास्तव संभाल रहे हैं। लेखक ओम यादव, संगीतकार मुन्ना दूबे व अमन श्लोक हैं। डीओपी मनोज सिंह, कोरियोग्राफर प्रवीण शेलार हैं। कार्यकारी निर्माता रौनक मिश्रा, प्रोडक्शन कंट्रोलर विमल मिश्रा, अश्वनी यादव, प्रदीप यादव हैं। कला संतोष सिंह (सोमवंसी) का है। एसोसिएट डायरेक्टर रवि तिवारी और आजम शेख हैं। मुख्य भूमिका में संचिता बनर्जी, आकाश यादव, श्रद्धा नवल, सुबोध सेठ, प्रेरणा सुषमा, ललित उपाध्याय, गोपाल चौहान, कंचन शशि, सुजीत सार्थक, बबलू खान, चाहत राज हैं। इस फिल्म के निर्माण में सहयोग के लिए रिशु सिंह रिद्धिमा (जिला महामन्त्री महिला मोर्चा, मछली शहर) एवं राजेश सिंह को विशेष धन्यवाद।

Exit mobile version