Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

अक्षरा सिंह अक्षरा दिखी लेडी सिंघम अवतार में, फुल मूवी ‘अक्षरा’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने किया रिलीज

भोजपुरी सिनेमा की आइकॉन कहीं जाने वाली सुपरस्टार अभिनेत्री अक्षरा सिंह की देशभक्ति से परिपूर्ण बहुत ही बेहतरीन भोजपुरी फिल्म ‘अक्षरा’ फुल मूवी ऑडियंस के बीच आ गई है, जिसे वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। फौजी तथा शिक्षिका के फर्ज और जिम्मेदारी पर आधारित यह फिल्म ‘अक्षरा’ दर्शकों का इंटरटेनमेंट करने के साथ ही साथ समाज में जागरूकता फैलाने का भी काम कर रही है। इस फिल्म में केंद्रीय भूमिका में जहां शिक्षिका के रूप में अक्षरा सिंह साक्षरता अभियान को बढ़ावा देती है तो वहीं देश की रक्षा में तैनात फौजी के रूप में अंशुमान मिश्रा देश के प्रति हर नागरिक के फर्ज और समर्पण को बल देते हैं। इस फिल्म में अक्षरा सिंह ने एक ऐसी शिक्षिका का किरदार निभाया है, जो सरकारी स्कूल में हर बच्चों को साक्षर और निर्भर बनाने का काम कर रही है तो वहीं आसामाजिक तत्वों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए लेडी सिंघम की तरह जोरदार फाइट भी करती है और दुश्मनों के दांत खट्टे कर देती हैं।

उल्लेखनीय है कि वर्ल्डवाइड चैनल और सबरंग फिल्म प्रोडक्शंस प्रस्तुत भोजपुरी की बहुचर्चित फिल्म ‘अक्षरा’ का जब से ट्रेलर रिलीज हुआ तब से ही एक्ट्रेस अक्षरा सिंह काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। ऐसे में जब यह फुल मूवी ऑडियंस के बीच आ गई है तो यह फिल्म फिल्मी गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है। इस फिल्म की टेकिंग और मेकिंग बहुत ही कमाल की गई है जोकि ऑडियंस को खूब भा रही है। यह फिल्म हर किसी को एक बार जरूर देखना चाहिए। इस फिल्म का फिल्म फिल्मांकन काबिले तारीफ है।

लिंकः https://youtu.be/qb_C1ZC13Qo?si=E4UrF9d-MpN3gt8X

गौरतलब है कि वर्ल्डवाइड चैनल और सबरंग फिल्म प्रोडक्शंस प्रस्तुत फिल्म ‘अक्षरा’ के प्रोड्यूसर कुलदीप श्रीवास्तव, रत्नाकर कुमार हैं। निर्देशक देव पांडेय हैं। लेखक राकेश त्रिपाठी हैं। इस फ़िल्म में अक्षरा सिंह, अंशुमान मिश्रा, धानी गुप्ता, विनोद मिश्रा, अनुप अरोरा, विनीत विशाल, जे.नीलम, मटरू, बीना पांडेय, शुभकिशन शुक्ला, प्रतिभा साहू, ललित उपाध्याय, विद्या सिंह, सीपी भट्ट, संजीव मिश्रा, अखिलेश शुक्ला, संजू सोलंकी, रिंकी शुक्ला, आर.नरेंद्र, आर्यन विश्वकर्मा, कानू मुखर्जी, सोनू सनम माही, कन्हैया एस.विश्वकर्मा, सौरव चौधरी, सनाया गुप्ता, रितिका सिंह, पप्पू खान, एचआरपी बाबू, चंचल त्रिपाठी और सतीश यादव प्रमुख भूमिका में हैं। फिल्म के संगीतकार ओम झा और गीतकार प्यारे लाल यादव ‘कवि जी’, सभा वर्मा, फनिदर राव व राकेश निराला हैं। पीआरओ ब्रजेश मेहर, छायाकार जगविंदर सिंह हुंदल (जग्गी पाजी), क्रिएटिव डायरेक्टर कन्हैया एस.विश्वकर्मा और वीएफएक्स फरहान जादा हैं। ईपी राजेश सिरसात व अखिलेश राय हैं। स्पेशल थैंक्स महेश उपाध्याय, कला राम बाबू ठाकुर, कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी और एक्शन प्रदीप खड़का का है।

Exit mobile version