Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

अक्षरा सिंह और अंशुमान राजपूत स्टारर गाना “मोहिनी” हुआ रिलीज, गाना देख कर फैंस ने किया दिल खोलकर स्वागत

AddThis Website Tools

चर्चित अभिनेत्री अक्षरा सिंह अपनी आवाज में गाए हुए गानों के लिए काफी फेमस हैं। उनके सॉन्ग लोगों को काफी पसंद आते हैं। अब एक बार फिर से उन्होंने अंशुमान राजपूत के साथ मिलकर एक नया गाना “मोहिनी” रिलीज कर दिया है, जो बेहद खूबसूरत और दिल की धड़कन को बढ़ाने वाली है। इस गाने का टीजर पहले ही काफी वायरल हो चुका है। अब जब गाना रिलीज हो गया है, तब इस देखने के बाद उनके फैंस काफी खुश हो गए हैं और इसका दिल खोल कर स्वागत भी कर रहे हैं।

#OfficialMusicVideo | Mohini - मोहिनी | #AksharaSingh | #AnshumanRajput | Bhojpuri HeartBreak Song 💔

“मोहिनी” गाने में अक्षरा सिंह और अंशुमान राजपूत की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। गाने की म्यूजिक, लिरिक्स और वीडियो प्रोडक्शन सब कुछ बेहतरीन है, जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया है। अक्षरा सिंह ने अपनी सिंगिंग और अदाकारी से गाने में चार चाँद लगा दिए हैं, वहीं अंशुमान राजपूत का दमदार अभिनय भी प्रशंसा बटोर रहा है। गाने की रिलीज के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर अपने उत्साह और खुशी का इजहार किया है। एक फैन ने लिखा, “अक्षरा सिंह और अंशुमान राजपूत की जोड़ी ने तो कमाल कर दिया। ‘मोहिनी’ गाना सुपरहिट है।” दूसरे फैन ने कहा, “गाने का म्यूजिक और वीडियो दोनों ही शानदार हैं। अक्षरा और अंशुमान ने बेहतरीन काम किया है।”

वहीं, अक्षरा सिंह ने इस गाने को लेकर कहा कि मुझे खुशी है कि ‘मोहिनी’ को आप सभी का इतना प्यार मिल रहा है। यह गाना हमारे लिए बहुत खास है और आपकी प्रतिक्रियाएं देखकर दिल खुश हो गया। अक्षरा सिंह के इस गाने की टैग लाइन है, “नई जिंदगी शुरू करने के लिए हमेशा लिपस्टिक मिटाना काफी नहीं होता है, कभी कभी यादों को भी भुलाना पड़ता है।” इसको लेकर अक्षरा सिंह ने कहा कि जिंदगी में कई तरह के इमोशन हैं, उनमें से एक है विरह का, जो आपको इस गाने में बखूबी देखने को मिलेगा। उम्मीद करती हूं पसंद भी आएगा।

आपको बता दें कि “मोहिनी” को अक्षरा सिंह ने अपनी खूबसूरत आवाज में गाया है। इसके गीतकार विनय बिहारी हैं। संगीतकार मधुकर आनंद हैं। कोरियोग्राफर विशाल गुप्ता और सूरज हैं। डी ओ पी वेंकट महेश हैं। पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं।।

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version