Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

अक्षरा सिंह और राहुल शर्मा की फ़िल्म ‘डार्लिंग का गाना ‘सुनी ए बलम जी’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

AddThis Website Tools

भोजपुरी आइकॉन अक्षरा सिंह और बॉलीवुड से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में धमाकेदार एंट्री कर रहे एक्टर राहुल शर्मा की मोस्ट अवेटेड भोजपुरी फिल्म ‘डार्लिंग’ का एक और रोमांटिक गाना ‘सुनी ए बलम जी’ दर्शकों के बीच आ चुका है, जिसे फेमस म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी में अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है। इस रोमांटिक सांग को बॉलीवुड फेमस सिंगर स्वाति शर्मा ने गाया है और मेल वॉइस आयुष आनंद की है। उनकी जुगलबंदी काबिले तारीफ है। यह गाना राहुल शर्मा और अक्षरा सिंह पर बिग लेबल पर फिल्माया गया है। गाने की शुरुआत होती है सुनहरे रंग की साड़ी में बहुत ही खूबसूरत लग रही अक्षरा सिंह से, वे राहुल शर्मा से कहती है कि ‘सुनी ए बलमजी हाली ससुरा बुला लीं जी, नईहर में तनिको ना लागे मनवा… अचके पियासल जिया रटतावे पिया पिया, दिन दिन जियान होता राउर    गनवा…’ इस गाने के फिल्मांकन में बड़ी रोमांटिक मिजाज में राहुल शर्मा और अक्षरा सिंह एक दूसरे की नजरों से नजर मिलाते हुए दिख रहे हैं। उनकी अभिनय और अदायगी ऐसी है कि जैसे वे दोनों रीयल कपल हैं। इस गाने के ऑडियो और वीडियो देखने व सुनने में खूब मस्त लग रहा है।

Suni Ye Balam Ji | #Akshara Singh #Rahul Sharma | #Swati Sharma #Bhojpuri Movie Darling Song 2023

राहुल शर्मा और अक्षरा सिंह पर फिल्माया गया रोमांटिक गाना ‘सुनी ए बलम जी’ को लिखा है गीतकार संतोष उत्पाती ने, जिसे मधुर संगीत से सजाया है संगीतकार रजनीश मिश्रा ने। यह गाना इस फिल्म का बहुत ही महत्वपूर्ण अंश है, जो फिल्म कहानी में चार चाँद लगा देता है।

गौरतलब है कि बाबा मोशन पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर से बनी और रत्नाकर कुमार द्वारा प्रस्तुत फिल्म डार्लिंग का ट्रेलर पहले वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया जा चुका है, जिसे बहुत बढ़िया रिस्पांस मिला है। यह फिल्म सबों खास कर युवाओं को बेहद पसंद आने वाली है, इसलिए यह फ़िल्म जब रिलीज होगी तो इसे जरूर सिनेमाघरों में जाकर देखें। फिल्म बेहद अच्छी है।

आपको बता दें कि फिल्म “डार्लिंग” की को प्रोड्यूसर प्रदीप के शर्मा हैं। को-प्रोड्यूसर अनीता शर्मा हैं। डारेक्टर रजनीश मिश्रा हैं। फिल्म में अक्षरा सिंह और राहुल शर्मा के साथ शुरुश्ती पाठक, अमित शुक्ला, संजय महानंद, रोहित सिंह मटरू और सुजान सिंह मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का खूबसूरत गीत रजनीश मिश्रा, प्रफुल्ल तिवारी और संतोष उत्पाती का है और म्यूजिक रजनीश मिश्रा ने दिया है। कोरियोग्राफी कानू मुखर्जी और संजीव शर्मा ने की है। फिल्म का म्यूजिक वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के पास सुरक्षित है।

AddThis Website Tools
Exit mobile version