Home BOLLYWOOD क्षय कुमार ने क्यों ली थी कनाडा की नागरिकता? चुप्पी तोड़ते हुए किया ये बड़ा खुलासा

क्षय कुमार ने क्यों ली थी कनाडा की नागरिकता? चुप्पी तोड़ते हुए किया ये बड़ा खुलासा

by Team MMetro
कनाडा की नागरिकता को लेकर बोले अक्षय कुमार

नई दिल्ली. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म रक्षा बंधन स्टारर अक्षय कुमार आए दिन चर्चा का विषय बनते रहते हैं. कभी अपनी फिल्म तो कभी की नागरिकता को लेकर अक्षय का नाम सुर्खियों का बटोरता रहता है. हाल ही में कनाडा की नागरिकता होने की वजह से ट्रोल होने पर अक्षय कुमार ने चुप्पी तोड़ी है, जिसके तहत उन्होंने बताया है कि क्यों उन्होंने इसे लिया और एक समय उन्होंने कनाडा सिफ्ट होने के बारे में सोच भी लिया था.
कनाडा की नागरिकता को लेकर बोले अक्षय कुमार
गौरतलब है कि ये पहला मौका नहीं है जब अक्षय कुमार को कनाडा की नागरिकता को लेकर खुलासा किया है. इससे पहले भी अक्की इस विषय पर अपने विचार रख चुके हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान अक्षय कुमार के मतदान न करने को लेकर उनकी काफी आलोचना की गई थी. इतना ही नहीं खिलाड़ी कुमार का कनाडा की नागरिकता के लिए दोबारा से आवेदन करना भी लोगों को रास नहीं आया था. हाल ही में लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने कहा है कि- जब उनके करियर की 14-15 फिल्में नहीं चली तो मुझे लगा कि मेरा करियर खत्म है. ऐसे में कहीं बाहर काम करने के लिए मैंने कनाडा जाने का मन बनाया. क्योंकि मेरा दोस्त वहां रहता था, मैंने उसे सारी बातें बताईं और काम की तलाश में जुट गया. इसके बाद मैंने वहां की नागरिकता के लिए आवेदन किया, जोकि मुझे मिल गई. ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो कनाडा काम के लिए जाते हैं और वे अभी भी भारतीय हैं.
भारतीय हूं और रहूंगा-अक्षय
कनाडा कुमार कह कर सोशल मीडिया पर ट्रोल होने पर अक्षय कुमार ने बताया है कि लोग जो बोलते हैं उन्हें बोलने दो मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. मैं भारत में रहता हूं और एक भारतीय हूं, हमेशा रहूंगा लेकिन मुझे बहुत बुरा लगता है, इसे साबित करने के लिए मुझे बार-बार सफाई देनी पड़ती है. भारत में रहकर मैं सारे टैक्स भरता हूं. हालांकि इस दौरान अक्की ने ये भी बताया है कि उनके पास अब भी कनाडा का पासपोर्ट है.

कनाडा की नागरिकता को लेकर बोले अक्षय कुमार
कनाडा की नागरिकता को लेकर बोले अक्षय कुमार

Related Videos

Leave a Comment