नई दिल्ली. बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के लिए यह साल कुछ खास नहीं साबित होता दिख रहा है. इस साल उनकी रिलीज हुई दो फिल्में ‘बच्चन पांडे’ और ‘सम्राट पृथ्वीराज’ को दर्शकों ने खास पसंद नहीं किया. वहीं अब उनकी आगामी फिल्म रक्षाबंधन पर भी काले बादल मंडरा रहे हैं. फिल्म की रिलीज में कुछ ही दिन बाकी हैं और लोग इसपर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं.
एक तरफ जहां अक्षय कुमार फिल्म रक्षाबंधन के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं. वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर इसे निगेटिव रिएक्शन्स मिल रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म पर कई तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं. जिनमें से पहले तो इसे एक पाकिस्तानी फिल्म की कॉफी बताया जा रहा है. वहीं अक्षय पर हिंदू विरोध के साथ काम करने को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. सूत्रों के अनुसार, रक्षा बंधन की राइटर कनिका ढिल्लों को उनके पुराने ट्वीट ऑनलाइन सामने आने के बाद फटकार लगाई गई थी.
बता दें कि ट्वीट में उन्होंने गौमूत्र, हिजाब प्रतिबंध और सांप्रदायिक लिंचिंग के बारे में लिखा था. पिछले दिनों उन्हें हिंदू विरोधी ट्वीट करते हुए देखा गया था, जिसके बाद लोगों ने अक्षय से सवाल किया था कि वह ऐसे लोगं के साथ ही क्यों काम करते हैं जिनके पास हिंदू धर्म से जुड़ी हर चीज से नफरत करने के लिए मुद्दा है. इसी के बाद से सोशल मीडिया पर बायकॉट रक्षाबंधन ट्रेंड करना शुरू हो गया.
अक्षय कुमार ने विवादों पर किया रिएक्ट
अक्षय कुमार ने हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के दौरान ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए फैंस से अपील की थी. उन्होंने कहा था, ‘हर कोई जो चाहे कर सकता है, लेकिन ये सब भारत की अर्थव्यवस्था में मदद करता है. हम सब सबसे बड़ा और महानतम देश बनने की कगार पर हैं. मैं उनसे (ट्रोलर्स) और आप (मीडिया) से अनुरोध करता हूं कि इसमें न पड़ें’. मालूम हो कि, आनंनद एल राय के डायरेक्शन में बनी फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.