Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

अली असगर ने क्यों छोड़ा Kapil Sharma Show? 5 साल बाद दिए इन सवालों का जवाब

AddThis Website Tools
Ali asgar and kapil sharma

टीवी एक्टर अली असगर काफी लंबे वक्त तक The Kapil Sharma Show का हिस्सा रहे। शो में वह ‘दादी’ का किरदार निभाया करते थे जो कि मेहमानों को ‘शगुन की पप्पी’ देने के लिए मशहूर हो गई थीं। अली असगर का काम ऐसा था कि कपिल शर्मा शो की पहचान उनकी वजह से होने लगी थी लेकिन फिर अचानक अली ने शो छोड़ दिया जिसके पीछे की वजह हमेशा राज ही रही।

Ali asgar and kapil sharma


ठीक नहीं था कपिल शर्मा का बर्ताव?
अब एक इंटरव्यू में अली असगर ने इस सवाल का जवाब दिया है कि उन्होंने कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का शो क्यों छोड़ा था? बता दें कि जब कपिल ने शो छोड़ा तब सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें कही गई थीं। कुछ लोगों ने कहा कि दोनों का झगड़ा हुआ था तो कुछ ने कहा कि कपिल का बर्ताव अली के साथ ठीक नहीं था।

Ali asgar and kapil sharma


‘अपने किरदार से संतुष्ट नहीं था’
इस बारे में अली असगर ने कहा कि वह अपने किरदार से रचनात्मक तौर पर संतुष्ट नहीं थे। उनका किरदार ग्रोन नहीं कर रहा था और चीजें लगातार रिपीट हो रही थीं। अली ने सुनील वाले वाकये के बारे में बताया, ‘उस वक्त हम एक दूसरे को कॉलबैक नहीं किया करते थे और एक तरह का कम्युनिकेशन गैप हमारे बीच था। समय के साथ हम दोनों ही मूव ऑन कर गए।’


‘वो पब्लिक की नब्ज समझते हैं’
अली असगर ने कहा, ‘लेकिन मैं खुश हूं कि मैं इसका (The Kapil Sharma Show) हिस्सा रहा था और मैंने इससे बहुत कुछ सीखा। मैं हमेशा ही उनकी (कपिल शर्मा की) इज्जत करूंगा। वह ऑडियंस की पल्स को समझते हैं और बहुत अच्छी तरह जानते हैं कि किसी शो में किस तरह से ग्रिप बनाकर रखना है।’

AddThis Website Tools
Exit mobile version