Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

Allu Arjun के इस फैसले ने फिर जीता फैंस का दिल, पान मसाला के बाद अब ठुकराया शराब का विज्ञापन

AddThis Website Tools

नई दिल्ली. अल्लू अर्जुन साउथ सिनेमा के एक जाने माने एक्टर हैं, जिन्होंने फिल्म ‘पुष्पा’के ज़रिए बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ लोगों के दिलों में एक अलग ही जगह बनाई. वहीं फिल्मों के अलावा एक्टर अपने लिए गए फैसलों से भी चाहने वालों के बीच चर्चाओं में बने रहते हैं. कुछ समय पहले ही खबर आई थी कि अल्लू अर्जुन ने पान मासाला ब्रांड के करोड़ों के ऑफर को ठुकरा दिया है. वहीं एक बार फिर एक्टर ने कुछ ऐसा ही कर लोगों का दिल जीतने का काम किया है.
शराब ब्रांड के ऑफर को ठुकराया
साउथ सिनेमा के कॉलमनिस्ट मनोबाला विजयबलन की मानें तो अल्लू अर्जुन ने एक शराब ब्रांड के ऑफर को ठुकराया है. वैसे ब्रांड एंडोर्समेंट के बदले अल्लू अर्जुन 7.5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं, लेकिन इस विज्ञापन के लिए उन्हें10 करोड़ रुपये मिल रहे थे, फिर भी उन्होंने इसे करने से साफ इंकार कर दिया है.
यूजर्स बता रहे हैं असली हीरो
इस खबर की जानकारी जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आई देखते ही देखता अल्लू अर्जुन छा गए और लोग उनकी काफी तारीफें करने लगे. इतना ही नहीं अल्लू अर्जुन को लोग असली हीरो बता रहे हैं.
बहरहाल, ‘पुष्पा’ फिल्म के सुपरहिट होने के बाद अल्लू अर्जुन की लोकप्रियता में काफी इजाफा हुआ है. इस वजह से उन्हें कई ब्रांड की तरफ से ऑफर मिलते रहते हैं, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो अल्लू अर्जुन का नियम है कि वो ऐसे किसी भी ब्रांड के ऑफर को स्वीकार नहीं करेंगे जिससे लोगों को नुकसान पहुंचता हो.
फैंस को पुष्पा 2 का इंतजार
अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ने बॉक्स ऑफिस पर काफी शानदार परफॉर्मेंस की थी. वहीं इस फिल्म का लोगों के ऊपर भी काफी क्रेज देखने को मिल था. और अब अल्लू अर्जुन के चाहने वाले ‘पुष्पा 2’का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

अल्लू अर्जुन
अल्लू अर्जुन
AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version