Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

सुपरस्टार यश कुमार की फिल्म “डीएफओ” का धांसू फर्स्ट लुक आउट

AddThis Website Tools

भोजपुरी सुपरस्टार यश कुमार की एक के बाद एक फिल्मों के फर्स्ट लुक आउट हो रहे हैं। अब उनकी नई फिल्म डीएफओ का फर्स्ट लुक जारी हुआ। इस फिल्म में यश कुमार एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आने वाले हैं, जो फिल्म के फर्स्ट लुक में भी देखने को मिल रहा है। इस फिल्म के निर्माता वेणुगोपाल के ठक्कर, अमित गुप्ता और अखिलेश सिंह हैं। फिल्म के लेखक निर्देशक अजय सिंह है और सह निर्माता विक्की यादव है। इस फिल्म के पोस्टर में यश कुमार की छवि बॉलीवुड फिल्मों के हीरो से काम नहीं लगती है। फिल्म डीएफओ संजय सिंह की कहानी से प्रेरित नजर आती है, जिसकी हत्या नक्सलियों द्वारा रोहतास में कर दी गई थी। मगर फिल्म मेकर्स की ओर से किसी ने इसकी पुष्टि नहीं की है और कहा है कि फिल्म की कहानी का यह संदर्भ नहीं है।।

वही फिल्म के फर्स्ट लुक को लेकर यश कुमार ने कहा कि डीएफओ एक बेहतरीन फिल्म होने वाली है। इसके लिए मैंने खूब तैयारी भी की थी। फिल्म की कहानी दर्शकों को रोमांच की ऊंचाइयों पर लेकर जाएगी। मैं खुद को लकी मानता हूं कि मुझे ऐसी स्क्रिप्ट के साथ काम करने का मौका मिला है। यह फिल्म अपने बिहार की माटी की है और इससे बिहार के लोग कनेक्ट कर पाएंगे। फिल्म में बहुत कुछ ऐसा है जो दर्शकों के बीच उत्सुकता पैदा करेगी, लेकिन अभी उसे पर से पर्दा हटाना उचित नहीं होगा। लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि फिल्म डीएफओ हर किसी को देखना चाहिए। भोजपुरी सिनेमा के इतिहास में ऐसी फिल्में एक ट्रेंड सेट करती हैं। मुझे भरोसा है कि हमारे दर्शकों को हमारी फिल्म पसंद आएगी और वह इसे खूब प्यार और आशीर्वाद देंगे।

गौरतलाप है कि कैप्टन वीडियो प्राइवेट लिमिटेड प्रस्तुत और प्रोवाइड प्रोडक्शन की फिल्म डीएफओ में बेहतरीन संवाद और संगीत का भी समन्वय दर्शकों को देखने मिलेगा। संगीतकार साजन मिश्रा हैं। फिल्म के गीतकार शेखर मधुर और धर्म हिंदुस्तानी हैं। फिल्म के पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं। डीओपी एस जहांगीर हैं। एक्शन मुकेश राठौर का है। कोरियोग्राफर प्रवीण सेलर है। जल्द इस फिल्म का ट्रेलर और रिलीज डेट भी अनाउंस किया जाएगा।

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version