Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

सुपर स्टार विक्रांत सिंह राजपूत और रिचा दीक्षित स्टारर पारिवारिक फिल्म “सास अठन्नी बहु रुपईया” का धांसू ट्रेलर आउट

जेएएस मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनी सुपर स्टार विक्रांत सिंह राजपूत और रिचा दीक्षित स्टारर भोजपुरी फिल्म “सास अठन्नी बहु रुपईया” का धांसू ट्रेलर आज आउट हो गया है. यह फिल्म परिवार में कलह और उसके परिणम से दर्शकों को सीख देती नज़र आने वाली है. फिल्म के ट्रेलर के अनुसार, विक्रांत सिंह राजपूत, रिचा दीक्षित, जे नीलम और अनीता रावत ने अपनी अदाकारी से ट्रेलर में रोमांच भर दिया है, तो फिल्म का लेवल क्या समझा जा सकता है. इस फिल्म के निर्माता विनय सिंह व अंशुमान सिंह और निर्देशक विष्णु शंकर “बेलु” हैं. फिल्म के ट्रेलर को इंटर 10 रंगीला और दंगल प्ले एप्प पर रिलीज किया गया है.

फिल्म “सास अठन्नी बहु रुपईया” का ट्रेलर 4 मिनट 21 सेकेण्ड का है और इसकी शुरुआत एक गाँव से होती है, जिसमें एक मां अपने बेटे के लिए बहु की तलाश कर रही होती है. वहीँ, उसका सामना रिचा दीक्षित से उन हालातों में होता है, जहाँ उनकी तकरार हो जाती है. मगर उनके बेटे विक्रांत सिंह राजपूत को रिचा दीक्षित से ही प्यार होता है और किसी तरह दोनों की शादी हो जाती है. फिर घर में शुरू होता है सास बहु का संग्राम और फिर कुछ ऐसा होता है कि रिचा अस्पताल पहुँच जाति है. इससे दुखी होकर विक्रांत अस्पताल से बाहर आता है और सड़क दुर्घटना हो जाती. फिल्म के आगे का क्लाइमेक्स बेहद मजेदार है, जो फिल्म के प्रति दर्शकों को आकर्षित करने वाला है.

फिल्म को लेकर विक्रांत ने कहा कि इस फिल्म की कहानी अलग है और इसकी प्रस्तुति भी शानदार तरीके से की गयी. यह भोजपुरी दर्शक फिल्म के ट्रेलर में देख सकते हैं. यह फिल्म मेरे लिए जितना ख़ास है, उतना ख़ास भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के लिए भी है. उम्मीद है आपको यह फिल्म पसंद आएगी. आपको बता दें कि फिल्म “सास अठन्नी बहु रुपईया” विक्रांत सिंह राजपूत, रिचा दीक्षित, जे नीलम, अनीता रावत के साथ रजनीश झांझी, संतोष श्रीवास्तव, प्रकाश जैस, प्रिया दीक्षित, शबीह फातिमा जाफरी, सिमरन श्रीवास्तव, सोनिया मिश्रा, अंशू तिवारी मुख्य भूमिका में हैं. अतिथि भूमिका अंशुमान सिंह राजपूत हैं. पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं. कार्यकारी निर्माता सुभाष चव्हाण हैं. संगीतकार साजन मिश्रा और लेखक सुरेंद्र मिश्रा एवं विवेक मिश्रा हैं. छायांकन हरेश सावंत और नृत्य प्रवीण शेलार, सोनू का है. संकलन गोविंद दुबे ने किया है. प्रोडक्शन मैनेजर जय मिश्रा, कला निर्देशक संजय कुमार हैं.

Exit mobile version