Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

अनिल काबरा की चार – चार फिल्में कर रहे हैं अमरीश सिंह

amrish singh
AddThis Website Tools

भोजपुरी फ़िल्म अभिनेता अमरीश सिंह, रितेश ठाकुर और अनिल काबरा के साथ के चर्चे इन दिनों भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में खूब हैं। ऐसा इसलिए कि अमरीश सिंह इन दिनों अनिल काबरा की चार – चार फिल्मों में काम कर रहे हैं। अमरीश के पास अगुआ, दरादिया ए बलम, चल जी लें और नागिन का सपेरा है, जिसे इंडिया ई कॉमर्स प्रोड्यूस कर रही है। फ़िल्म अगुआ की शूटिंग इन दिनों मुम्बई में जोर – शोर से चल रही है। बांकी फिल्में भी फ्लोर पर जाने को तैयार है। सबसे दिलचस्प बात ये है कि अमरीश के इन चारों फिल्मों को रितेश ठाकुर ही डायरेक्ट कर रहे हैं।

इसको लेकर अमरीश सिंह ने कहा कि अनिल काबरा जैसे प्रोड्यूसर के साथ काम करना किसे पसन्द नहीं होगा। मैं थोड़ा लकी हूँ कि उनसे मेरी अच्छी बनती है। लेकिन मेरी मेहनत और अभिनय को देख कर ही मुझे उनकी ये चारों फिल्में मिली हैं। चारों फिल्मों की कहानी और फ्लेवर अलग है। रितेश ठाकुर एक मंजे हुए निर्देशक हैं, जिनके साथ काम करके मजा भी आ रहा है। हम लोग पूरी तरह से टीम के रूप में काम कर रहे हैं और मुझे उम्मीद है कि हमारी चारों फिल्मों का दर्शकों का भरपूर प्यार मिलेगा।

वहीं, अमरीश सिंह के पीआरओ संजय भूषण पटियाला ने बताया कि अमरीश आने वाले दिनों में काफी बिजी होने वाले हैं, क्योंकि उनके पास इन चार फिल्मों के अलावा भी कई फिल्मों के ऑफर हैं। साथ ही उनकी कुछ एक महत्वपूर्ण फ़िल्म भी बॉक्स ऑफिस पर होंगी, जिनमें एक अक्षरा सिंह के साथ भी है। संजय की माने तो भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर अमरीश की डिमांड खूब है इन दिनों।

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version