Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

पिंक सिटी जयपुर में हिन्दुत्व का झंडा लेकर पहुँचे अनूप जलोटा !

AddThis Website Tools

भारत के सबसे व्यवस्थित शहरों में से एक शहर जयपुर इनदिनों चर्चा का केंद्र बना हुआ है । हो भी क्यों नही, यहां कल यानि 4 फरवरी को 18 देशों से लगभग 1 लाख लोग मैराथन में हिस्सा लेने के लिए आये हुए हैं । भारत की गुलाबी नगरी के नाम से प्रसिद्ध जयपुर में भजन सम्राट अनूप जलोटा अपनी आगामी फिल्म हिंदुत्व के प्रचार प्रसार के लिए पहुँचे हुए हैं । फ़िल्म हिंदुत्व के बारे में बात करते हुए भजन सम्राट अनूप जलोटा ने बताया कि उनके अभिनय और भजन से सजी यह फ़िल्म आगामी 9 फरवरी को मास्क टीवी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी । इस फ़िल्म में अनूप जलोटा एक महत्वपूर्ण रोल निभाते हुए नज़र आएंगे । फ़िल्म हिंदुत्व एक ऐसे जेनरेशन की कहानी पर आधारित फिल्म है जिसे अपनी संस्कृति के बिखराव से कोई लगाव नहीं है , इस पीढ़ी को मालूम ही नही है कि यदि उसकी मूल पहचान ही मिटा दिया जाए तो उसका भविष्य कितना भयावह हो सकता है । फ़िल्म हिंदुत्व में क्षद्म सेक्युलरिज्म और हिंदुत्व के असल मायने बताए गए हैं। जिसमे एक युवती अपने धर्म से विमुख होकर किसी अन्य धर्म के लड़के के चंगुल में पड़ जाती है जिसे बाद में अपने किये पर अफसोस होता है और उसे अपने कॉलेज का ही एक लड़का सही रास्ते पर लाने की कोशिश करता है । यही इस हिंदुत्व की कहानी है जिसमें धर्म, नैतिकता, समर्पण, बदला , संस्कृति और सद्भाव का सम्पूर्ण समावेश देखने को मिलेगा । मास्क टीवी ओ टी टी प्लेटफ़ॉर्म पर आगमी ९ फ़रवरी को स्ट्रीम होने जा रही फिल्म हिंदुत्व की निर्माता अन्जु भट्ट व चिरन्जीवी बता रहे हैं कि हमारे राष्ट्रीय चेतना का प्रतीक राम मन्दिर कि प्रतिष्ठा को समर्पित जयपुर मैराथन में मास्क टीवी के टीम की उपस्थिती पूरे हिंदुत्व की टीम और हमारे लिए गौरवशाली पल होगा । हिंदुत्व फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले भजन सम्राट अनुप जलोटा, इस एयू जयपुर मैराथन के आयोजक पंडित सुरेश मिश्र , फिल्म के मुख्य अभिनेता आशीष शर्मा, फिल्म के निर्माता चिरन्जीवी भट्ट ,मास्क टीवी की चैनल प्रोड्यूसर मानसी भट्ट और फिल्म के लेखक निर्देशक करण राजदान, संजय भट्ट, संजय भूषण पटियाला जयपुर में आज मीडियाकर्मियों से बात चीत कर रहे थे ।

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version