Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

Bhojiwood : समर सिंह ने निशा दुबे से कहा – ‘अपना बना लो’

AddThis Website Tools

भोजपुरी सिंगर – एक्‍टर समर सिंह यूं तो अपने अभिनय और गानों से सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन इन दिनों उनकी चर्चा एक दूसरे वजहों से भी हो रही है। समर सिंह ने अपनी को – एक्‍टर और मशहूर सिंगर निशा दुबे से कहा कि ‘अपना बना लो’। इसके बाद उनकी चर्चा सोशल मीडिया पर जोर शोर से होने लगी। यूं तो समर सिंह और निशा दुबे की केमेस्‍ट्री लाजवाब है, लेकिन उनकी इस बात ने मीडिया में गॉशिप को हवा दे दी।

इसके बाद समर सिंह ने इस बारे में स्थिति स्‍पष्‍ट करते हुए कहा कि निशा मेरी अच्‍छी को स्‍टार और दोस्‍त है। हम दोनों इन दिनों आर अतुल ग्रुप्स के बैनर तले निर्मित एक भोजपुरी फिल्‍म कर रहे हैं, जिसका नाम है – ‘अपना बना लो’। इस फिल्‍म में मेरी भूमिका एंग्रीयंग मैन की है। मेरा किरदार भी बेहतरीन है और निशा के साथ मेरी केमेस्‍ट्री भी दर्शकों को खूब पसंद आने वाली है। इस फिल्‍म के निर्माता अनिल सिंह और निर्देशक चंदन सिंह हैं, जिनके साथ काम करने में हमें खूब मजा भी आ रहा है।

समर सिंह ने बताया कि हमारी बेहतरीन फिल्‍म ‘अपना बना लो’ की शूटिंग इन दिनों लखनऊ में चल रहे है, जिसे हम खूब इजॉय भी कर रहे हैं। हमें उम्‍मीद है कि दर्शकों को यह फिल्‍म पसंद आयेगी। जहां तक बात रही है, ‘अपना बना लो’ की तो यह हमारी फिल्‍म का नाम है। उन्‍होंने बताया कि फिल्म के लेखक एबी मोहन, अनिल विश्वकर्मा हैं। फिल्म के संगीतकर आजाद सिंह हैं। फिल्‍म में मुख्य कलाकार समर सिंह, निशा दूबे, अनिल सिंह, कल्पना पाठक, महेश अचार्य, रीतू पांडेय, आशी तिवारी, मुशी रामचन्द्र, रमजान शेख और गिरीश शर्मा हैं।

AddThis Website Tools
Exit mobile version