Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

अरिजीत सिंह ने दुबई कॉन्सर्ट में ‘द आर्चीज़’ का नया गाना ‘इन राहों में’ के खास प्रीव्यू से फैन झूम उठे

AddThis Website Tools

जोया अख्तर की बहुप्रतीक्षित लाइव-एक्शन म्यूजिकल ‘द आर्चीज़’ जो नेटफ्लिक्स पर आ रही है, अपनी घोषणा के बाद से ही सुर्खियां बटोर रही है। जहां फैंस बेसब्री से इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं, वहीं गायक अरिजीत सिंह ने दुबई में अपने म्यूजिक कॉन्सर्ट में ‘द आर्चीज़’ के अपने नये ट्रैक ‘इन राहों में’ की खास झलक पेश करके फैंस को आश्चर्यचकित कर दिया।

कॉमिक बुक अर्चीज से प्रेरित’द आर्चीज’ के इस फिल्म में 60 दशक की पृष्ठभूमि को दिखाया गया है। फिल्म में एक्टर की परफॉर्मेंस भी काफी शानदार आंकी जा रही है। फिल्म की कहानी पर गौर किया जाए तो ये कुछ स्कूली दोस्तों के ग्रुप की स्टोरी हैं। बता दें कि ‘द आर्चीज’ 7 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। ‘द आर्चीज’ को नेटफ्लिक्स इंडिया, जोया अख्तर द्वारा निर्देशित, तथा शरद देवराजन और रीमा कागती द्वारा टाइगर बेबी और ग्राफिक इंडिया के बैनर तले बनाई गई है।

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version