Home BHOJPURI अर्जुन पांडेय और माही श्रीवास्तव,का लोकगीत ‘चंचल बसंती’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से हुआ रिलीज

अर्जुन पांडेय और माही श्रीवास्तव,का लोकगीत ‘चंचल बसंती’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से हुआ रिलीज

by team metro

भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक सिंगर है जो अपनी गायकी के दम पर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर देते हैं। जिन आवाज सुन ऐसा लगता है कि मानो किसी ने कानों में मिश्री घोल दी हो। अब अपनी ऐसी मधुर आवाज से दर्शकों को मदहोश करने के लिए आ गए हैं भोजपुरी इंडस्ट्री के उभरते हुए सिंगर अर्जुन पांडेय। जिनकी आवाज में एक अलग ही तरह का ठहराव है। जिसे सुनकर मजा ही आ जायेगा। वैसे जानकारी के लिए बता दे कि अर्जुन पांडेय ने इससे पहले हिंदी में कई बेहतरीन गाने गाया हैं। इस उभरते हुए सिंगर ने अब वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के नई गाने चंचल बसंती के लिए अपनी आवाज दी है। जिसमें गाने में भोजपुरी इंडस्ट्री की खूबसूरत अदाकारा माही श्रीवास्तव के साथ रिलीज किया गया है। इस गाने के बोल हैं चंचल बसंती। गाने के बोलो से ही पता चल रहा है की ये गाना मस्ती से भरपूर है। जिसे देखने में दर्शकों को खूब मजा आ रहा है। यही कारण है कि वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी से रिलीज चंचल बसंती यूट्यूब पर वयारल हो गया हैं। भोजपुरी लोकगीत ‘चंचल बसंती’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी ने अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया है। इस गाने के वीडियो में माही श्रीवास्तव वेस्टर्न ड्रेस में अपनी नजाकत का जादू जलवा बिखेर रही हैं, जिस पर एक्टर लव पाठक लट्टू हो जाता है। वह पास आकर माही श्रीवास्तव के रूप रंग अदा का बखान करने लगता है और इंप्रेस जमाने की कोशिश करने लगता है। वीडियो में दिखाया गया है कि लव पाठक रोमांटिक अंदाज में माही श्रीवास्तव को रिझाने की कोशिश करते हुए कहते हैं कि…
‘कहँवा से आ गईलू, दिल में समा गईलू, तोरे चर्चा बाटे गंउआ के हर मौसम रंगीला में, आबो के चंचल बसंती, बनके चिरई उड़तारु तू त हो पूरा जिला में…’

लिंकः https://youtu.be/kVPjoX3Zh0U?si=SMQHYYhsolXyXwvD

इस गाने को लेकर निर्माता रत्नाकर कुमार ने कहा कि यह गाना बहुत ही बेहतरीन तरीके से बनाया गया है. जो दर्शकों के बीच खूबसूरत पॉपुलर हो गया है। इस गाने में अर्जुन पांडेय की आवाज एक दम परफेक्ट बैठ रही है, जिससे गाने में चार चाँद लग गए है। इसके साथ ही गाने में माही का नया अवतार भी लोगो को खूब भा रहा है है। आप सभी का तहेदिल से धन्यवाद जो आपने गाने को इतना प्यार दिया।

सिंगर अर्जुन पांडेय ने कहा कि चंचल बसंती सांग को गाने में मुझे बहुत मजा आया क्योंकि ये गाना मस्ती से भरपूर है। इस गाने को मुझे जब कहा गया गाने के लिए तो मैंने झट बसे हाँ कर दी थी। क्योंकि गाना है ही बहुत शानदार। ये गाना मुझे देने के लिए रत्नाकर सर का बहुत बहुत धन्यवाद।

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी लोकगीत ‘चंचल बसंती’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर अर्जुन पांडेय ने गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने मनमोहक अदायगी किया है। उनके साथ लव पाठक ने शानदार अभिनय किया है। इस गाने को गीतकार कुमार रवि ने लिखा है, जबकि संगीतकार अभिषेक पांडेय ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर संदीप शर्मा, डीओपी हनी काम, कोरियोग्राफर अमित स्याल, एडिटर जैस सिंह सरारी हैं। डीआई सुशी फ्लिक्स, मिक्स मास्टर दीप आर्या ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

Related Videos

Leave a Comment