Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

#Bhojiwood : अश्‍लीलता से परे कमर्सियल – पारिवारिक फिल्‍म माही की शूटिंग फरवरी में : निर्माता अरूण कुमार मिश्रा

कात्यायन ग्रुप की फिल्‍म ‘रण’ के बाद कात्यायन फिल्म्स क्रियेशन प्रा0 लि0 के बैनर तले बनने वाली भोजपुरी फिल्‍म ‘माही’ की शूटिंग फरवरी में होगी, जो पूरी तरह से अश्‍लीलता से परे और संपूर्ण पारिवारिक फिल्‍म होगी। हमारी यह फिल्‍म कमर्सियल है। हम इसका निर्माण पूरी भव्‍यता के साथ कर रहे हैं, इसलिए हम इसको साफ सुथरा और स्‍टेंर्डड फिल्‍म बनायेंगे। इसके लिए हमने खूब तैयारियां की हैं। उक्‍त बातें आज फिल्‍म माही के निर्माता अरूण कुमार मिश्रा ने बताई।

अरूण कुमार मिश्रा ने कहा कि यह भोजपुरी की बड़ी बजट वाली फिल्‍मों में से होगी। फरवरी में इसकी शूटिंग होनी है। इसे हम दो शेड्यूल में 55 दिनों में शूट करेंगे। पहले शेड्यूल में 45 दिन हम भारत में शूट करेंगे। उसके बाद बांकी शूटिंग हम यूरोप के अलग – अलग देशों में करेंगे। फिल्‍म में कुल 8 गाने हैं, जो बेहतरीन हैं। दर्शक पर इन गानों का असर खूब होगा। हमने कहानी और गानों को भी पूरी बारीकी से तैयार किया है। इसलिए हमें पूरी उम्‍मीद है कि गाने दर्शकों को खूब पसंद आने वाले हैं। यानी हमारी फिल्‍म हेल्‍दी मनोरंजन वाली है।

अरूण कुमार मिश्रा ने बताया कि फ़िल्म ‘माही’ को चंद्रपंत डायरेक्ट करेंगे और इसमें आनन्द ओझा, नीता धुगांना, संजय पाण्डेय, अयाज खान, जुनैद शेख, शिवेश देवनाथ, संजय महानन्द, सी०पी० भट्ट, अनूप अरोड़ा. प्रिया पाण्डेय, अरूण मिश्रा ,नरेन्द्र खड़का, प्रशान्त तमराकर व प्रदीप रावत मुख्य भूमिका में होंगे, जबकि सुशील सिंह गेस्ट एपियरेंस में नज़र आएंगे। फ़िल्म में को – प्रोड्यूसर आदया गुप्ता और ज्योति दिनेश पांडेय ,कार्यकारी निर्माता रितेश वंदना श्रीवास्तव हैं। डीओपी पुरूषोत्तम प्रधान, पटकथा संवाद-मनीष किशोर, पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। एक्शन ड्रेगन प्रकाश, गीत विरेन्द्र पाण्डेय, श्याम देहाती और संगीत ओम झा का है। कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी, रामजी लामीछाने होंगे। कास्टिंग मिथिलेश तिवारी का है।

Exit mobile version