Home BHOJPURI अरविंद अकेला कल्लू और यामिनी सिंह, ममता राउत की तिकड़ी में आया सांग ‘चुम्मा नमकीन’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

अरविंद अकेला कल्लू और यामिनी सिंह, ममता राउत की तिकड़ी में आया सांग ‘चुम्मा नमकीन’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

by team metro

लंबे अंतराल के बाद सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू और क्यूट गर्ल यामिनी सिंह का भोजपुरी गाना ‘चुम्मा नमकीन’ ऑडियंस के बीच आ गया है। यह सांग लोगों के खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। यह बहुत ही प्यारा रोमांटिक गाना है। इस गाने को अरविंद अकेला कल्लू और प्लेबैक सिंगर ममता राउत ने गाया है। जिसे हर कोई खूब पसंद किया जा रहा है। वहीं इसके वीडियो अरविंद अकेला कल्लू और यामिनी सिंह मस्ती मूड में डांस करके खूब धमाल मचा रहे हैं। उनकी परफॉर्मेंस काफी कमाल का लग रहा है। इसके वीडियो में अरविंद अकेला कल्लू हाफ जैकेट, शर्ट और जींस पहने व फैंसी चश्मा लगाये काफी हैंडसम लग रहे हैं तो वहीं वेस्टर्न ड्रेस में यामिनी सिंह अपनी कातिल अदाओं से बिजली गिरा रही हैं।
इस गाने को किसी मनोहर पार्क में फिल्माया गया है, जोकि देखने में बहुत ही मनोहारी लग रहा है। गाने के वीडियो के शुरुआत में यामिनी सिंह रोमांटिक मिजाज में इठलाते हुए आ रही है और अरविंद अकेला कल्लू अपने दोस्तों के साथ स्टाइल मार रहे हैं।
कयामत ढाने वाली अदा के साथ यामिनी सिंह कहती हैं कि…
‘स्वीमिंग पूल में नहाके तैयार भइनी, दू घंटा में सोरहो सिंगार कइनी, आवा हमरे संघ बिता ला कुछ पल हसीन…’
जवाब में स्टाइल मारते हुए अरविन्द कल्लू कहते हैं कि…
‘जान तोहर चुम्मा, ए जान तोहर चुम्मा लागता नमकीन, टेस्ट करते ही हमर बन जाला दिन…’
इस गाने को संगीतकार ओम झा ने गीतकार यादव राज के लिखे गीतों को मधुर संगीत से सजाया है।

गौरतलब है कि साई श्रृंगार बैनर तले बनी फिल्म ‘प्यार का देवता’ के प्रोड्यूसर संजय कुमार सिंह हैं। एडिटर व निर्देशक  एम फैजल रियाज़ हैं। पीआरओ ब्रजेश मेहर और रामचंद्र यादव है। लेखक संजय राय हैं। इस फ़िल्म में मुख्य कलाकार अरविंद अकेला कल्लू, यामिनी सिंह, नूर तूबा, देव सिंह, समर्थ चतुर्वेदी, सपना सिंह आदि हैं। फिल्म के संगीतकार ओम झा और गीतकार प्यारे लाल यादव ‘कवि जी’, स्व० श्याम देहाती, यादव राज, फनिदर राव, आशुतोष तिवारी, संतोष राजा हैं। डीओपी अयूब अली खान, कोरियोग्राफर  कानू मुखर्जी, फाईट मास्टर दिनेश यादव हैं।

Related Videos

Leave a Comment

%d bloggers like this: