Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

प्यार में “पागल” हुए अरविंद अकेला कल्लू, वीडियो हुआ वायरल

AddThis Website Tools

भोजपुरी युवा दिलों की धड़कन अरविंद अकेला कल्लू इन दिनों प्यार में “पागल” हो गये हैं, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. हम बात कर रहे हैं उनके नए गाने की, जिसमें वे प्यार में “पागल” दीवाने की वेदना को लेकर आये हैं और उसे अपने दर्द भरे सुर में पिरोया है. कल्लू की आवाज में रिकॉर्ड यह गाना बेहद सम्मोहक है, जो सारेगामा हम भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है. गाने को रिलीज हुए महज कुछ ही घंटे हुए हैं और इसके व्यूज ने रफ़्तार पकड़ ली है.

#Video | पागल | Arvind Akela Kallu | Khushi Tiwari | Vishal Chaurasiya | Pagal | नया भोजपुरी गाना

इस गाने को लेकर अरविंद अकेला कल्लू ने कहा कि गाना खूबसूरत है. इस गाने को मैंने दिल से गया है. उम्मीद करता हूँ कि भोजपुरी के दर्शकों को मेरा यह गाना दिल को छू लेगा. यह एक रोमांटिक सैड गाना है. उन्होंने कहा कि इस गाने का थीम यही है कि प्यार करने वाले दीवाने शादी की वजह से जब बिछड़ते हैं, तो दूसरे को दर्द बहुत होता है. इस पीड़ा गाने के माध्यम से हमने प्रदर्शित किया है. इसके मेकिंग बेजोड़ हुई हुई है. आप सब इसे जरुर देखें और अपना प्यार एवं आशीर्वाद दें.

आपको बता दें कि अरविंद अकेला कल्लू के इस गाने के गीतकार आशुतोष तिवारी हैं और संगीतकार विक्की वोक्स हैं. जबकि इस गाने में कल्लू के साथ ख़ुशी तिवारी और विशाल चौरसिया नज़र आ रहे हैं. कोरियोग्राफर लक्की विश्वकर्मा हैं. डीओपी योगेश सिंह हैं. प्रोडक्शन आकाश विश्वकर्मा और परिकल्पना अरबिन्द मिश्र का है. पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं, जबकि सहयोग गुड्डू जी पांडे, हनुमान जी पांडे, सुजीत मीडिया आरा और पंकज बिहारी का है.

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version