Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

अरविन्द अकेला कल्लू करेंगे कुकी इंटरनेशनल फिल्म्स व कॉलटेक्स इंटरनेशनल फिल्म्स की फ़िल्म की शूटिंग वाराणसी में

AddThis Website Tools

अरविन्द अकेला कल्लू के साथ कुकी इंटरनेशनल फिल्म्स व कॉलटेक्स इंटरनेशनल फिल्म्स की पहली फ़िल्म की शूटिंग वाराणसी में होगी शुरू

करोड़ो दिलों की धड़कन भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार अरविन्द अकेला कल्लू आगामी 3 अप्रैल से कुकी इंटरनेशनल फिल्म्स व कॉलटेक्स इंटरनेशनल फिल्म्स की पहली भोजपुरी फ़िल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। इस फ़िल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश की पावन नगरी वाराणसी के विभिन्न रमणीय स्थलों पर की जाएगी, जिसमें केंद्रीय भूमिका में अरविन्द अकेला कल्लू फ़िल्म निर्देशक आनन्द सिंह के निर्देशन में अपने अभिनय का जौहर दिखाएंगे और अपने फैंस व भोजपुरिया ऑडियंस का दिल बहलायेंगे।
गौरतलब है कि भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री के बदलते परिवेश में नया साल 2024 के स्वागत के साथ ही बिग लेबल पर कुकी इंटरनेशनल फिल्म्स एंड कॉलटेक्स इंटरनेशनल फिल्म्स ने फिल्म प्रोडक्शन हाउस का आगाज किया गया और एक साल में बैक टू बैक पाँच फिल्मों का निर्माण करने की घोषणा की गई। अब इस प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म की शूटिंग अरविन्द अकेला कल्लू के साथ शुरू होने जा रही है। फिल्म का नाम अभी गोपनीय है। फिलहाल ‘प्रोडक्शन नंबर वन’ के नाम फ़िल्म का शुभारंभ किया गया है। इस फ़िल्म में अरविन्द अकेला कल्लू की नायिका काजल यादव होंगी। उनकी रोमांटिक केमेस्ट्री फुल टू धमाल मचाने वाली है। साथ ही विनीत विशाल, वैभव राय, सुजान सिंह, साहेब लाल धारी, नेहा सक्सेना, विद्या सिंह, जय सिंह, सुधा झा, सोनू पांडेय, बबलू खान, बबीता पासवान, बंधु खन्ना, सचिन धाकड़, विक्रांत, टिंकू, दुर्गेश, साहिल, पिंकी, अशोक गिरी आदि कलाकार अहम भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म के निर्माता नवीन पाठक, गोविंद गिरी हैं। सह निर्माता जीवा एंटरटेनमेंट हैं। फिल्म के डायरेक्टर आनन्द सिंह हैं। लेखक मनोज पांडेय, संगीतकार ओम झा, फाइट मास्टर दिनेश यादव, प्रोडक्शन कंट्रोलर मनोज और जोंटी हैं।

उल्लेखनीय है कि फिल्म के आगाज के शुभ अवसर पर कुकी इंटरनेशनल फिल्म्स व कॉलटेक्स इंटरनेशनल फिल्म्स के प्रोड्यूसर नवीन पाठक, गोविंद गिरी ने संयुक्त रूप से कहा कि ‘भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में हम अच्छी फिल्में बनाने की सोच लेकर आये हैं। एक साल में पांच फिल्मों का निर्माण हम करेंगे। उन फिल्मों में भोजपुरी के जाने माने स्टार कलाकार नजर आएंगे।’
उक्त अवसर पर फ़िल्म निर्देशक आनन्द सिंह, वैभव राय ने कहा कि ‘ऐसे फ़िल्म निर्माता और फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस की भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में बहुत जरूरत है। जिनके सोच में ही सकारात्मकता दिखती है तो वो भोजपुरी इंडस्ट्री में अपना बेस्ट देंगे। हम सब अच्छा सिनेमा बनाने में पूरा योगदान देंगे।’

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version