Home BOLLYWOOD लेखक असीम अरोड़ा ने 2025 के ट्रेंड्स पर की बात

लेखक असीम अरोड़ा ने 2025 के ट्रेंड्स पर की बात

by team metro

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के प्रसिद्ध लेखक असीम अरोड़ा, जिन्होंने ‘मलंग’, ‘बाजार’, ‘बेल बॉटम’, ‘मिशन मजनू’, ‘फ्रेडी’, ‘क्रू’, ‘द बकिंघम मर्डर्स’, ‘मुखबिर’ और ‘द साबरमती रिपोर्ट’ जैसी फिल्मों से प्रशंसा अर्जित की है, ने 2025 के संभावित ट्रेंड्स पर अपने विचार साझा किए।

असीम कहते हैं, “मुझे लगता है कि हमें ‘दंगल’, ‘पठान’, ‘3 इडियट्स’, ‘रंग दे बसंती’, ‘भाग मिल्खा भाग’ जैसी गुणवत्तापूर्ण मास फिल्मों के रास्ते पर आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ना चाहिए। हम इस राह पर पहले से ही अच्छा कर रहे थे। दर्शक और बॉक्स ऑफिस दोनों साथ-साथ बेहतरीन तरीके से काम कर रहे थे। आने वाले साल में हमें बस इसी प्रगतिशील मार्ग पर बने रहना चाहिए।”

बॉक्स ऑफिस पर फिल्में उम्मीद के मुताबिक न चलने पर उन्होंने कहा, “यह सच है कि महामारी से पहले लिखी गई कई स्क्रिप्ट्स काम नहीं कर पाईं। महामारी के दौरान दर्शक विभिन्न प्रकार की कहानियों से जुड़ गए हैं। यही वजह है कि रीमेक अब काम नहीं कर रहे। लेकिन मुझे विश्वास है कि हम इस दौर से और मजबूत होकर बाहर आएंगे। एक फिल्म, जिससे हमें गर्व और सीख लेनी चाहिए, वह है ‘पठान’। सिद्धार्थ आनंद ने इसे एक संपूर्ण फिल्म बनाया, जो ट्विस्ट और टर्न्स, बुद्धिमान प्लॉट पॉइंट्स और शहरी भाषा से भरपूर थी।”

2024 की अपनी उपलब्धियों में से एक पर बात करते हुए असीम ने कहा, “‘द साबरमती रिपोर्ट’ की क्रिटिकल और कमर्शियल सफलता ने मुझे बेहद खुशी और आत्मविश्वास दिया। एकता कपूर के साथ काम करना हमेशा मजेदार रहा है। मुझे पता था कि उनके साथ को-प्रोड्यूसर बनकर प्रोडक्ट सुरक्षित हाथों में रहेगा, और मुझे निर्माण प्रक्रिया में पर्याप्त योगदान देने का मौका मिलेगा।”

2023 में असीम ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी ‘मोरल ऑफ द स्टोरी’ की स्थापना की और 2024 में और भी इनोवेटिव प्रोजेक्ट्स लाने की इच्छा जताई।

असीम ने अपनी महत्वाकांक्षाओं पर बात करते हुए कहा, “2025 में मैं एक निर्माता के रूप में और अधिक आगे बढ़ना चाहता हूं और सुनिश्चित करना चाहता हूं कि हर स्क्रिप्ट अपने सर्वश्रेष्ठ संभावित रूप तक पहुंचे। मुझे लगता है कि यही एक सफल निर्माता का मुख्य उद्देश्य होना चाहिए।”

असीम अरोड़ा के विचार और उनके काम हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की दिशा में प्रेरणा देते हैं। उनकी लेखनी और प्रोडक्शन के जरिए दर्शकों को और भी बेहतरीन कंटेंट देखने को मिलेगा।

Related Videos

Leave a Comment