Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

अकेले ही देखें ये वेब सीरीज, ये रही लिस्ट
‘झोल’ वेब सीरीज हाल ही में रिलीज हुई है. इसमें आयशा कपूर के अलावा कई और सितारे हैं जिन्होंने बोल्ड सीन का तड़का लगाया है.

AddThis Website Tools

इस वेब सीरीज में कपल की कहानी दिखाई गई है. जिसमें वाइफ किसी और से प्यार करती है. अपनी वाइफ की खुशी है लिए पति अपनी पत्नी का हाथ उसके लवर को सौंप देता है.

इस वेब सीरीज में आयशा कपूर (Ayesha Kapoor) ने इतने ज्यादा बोल्ड सीन दिए हैं जिसे आप किसी और के साथ देखने की गलती तो बिल्कुल भी ना करें.

मॉडलिंग से की थी करियर की शुरुआत
आयशा (Ayesha Kapoor) ने अपने करियर की शुरुआत साल 2016 में मॉडलिंग से की थी. हालांकि उन्हें पहचान वेब सीरीज में दिए गए बोल्ड सीन्स की वजह से मिली.

कई वेब सीरीज में लगा चुकीं बोल्डनेस का तड़का
आयशा कई वेब सीरीज में नजर आ चुकी हैं. जिसमें ‘लव स्ट्रीट’, ‘ऑफिस स्कैंडल’ और ‘सील 2’ शामिल है.

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version