Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

शुभम तिवारी ने जीता दिल

AddThis Website Tools

सिनेस्टार शुभम तिवारी ने अपने शानदार अभिनय से हालिया प्रदर्शित हुई भोजपुरी फिल्म बलमा डेरिंगबाज में भोजपुरिया दर्शकों का दिल जीत लिया है। बिहार, झारखण्ड में रिलीज हुई फिल्म डेरिंगबाज में मुख्य भूमिका में डबल शेड्स में किरदार निभाकर अपनी कुशल अभिनय प्रतिभा के जौहर से अपने फैंस व चाहने वालों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ने में कामयाब हो चुके हैं।

अपने दर्शकों का प्यार दुलार पाने के लिए शुभम तिवारी ने अब तक जितनी भी फिल्म की हैं, वह सभी फिल्में साफ-सुथरी हैं और उन फिल्मों को परिवार के साथ बैठकर देखा जा सकता है। एस एस सिने वर्ल्ड के बैनर तले निर्मित की गई भोजपुरी फिल्म बलमा डेरिंगबाज को बिहार सिनेमाघरों में दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है। फिल्म में हरफनमौला शुभम तिवारी और सोनालिका कुमारी की रोमांटिक जोड़ी काफी एंटेरटेनिंग है।

Balma Daringbaaz (TRAILER) - Shubham Tiwari, Ayaz Khan, Sonalika Kumari - Hit Bhojpuri Movie 2018

इस फिल्म में शुभम तिवारी का डबल शेड्स रोल दर्शकों के लिए खूब रोमांचक है। फिल्म बलमा डेरिंगबाज एक्शन, इमोशनल, ट्रेजडी, कॉमेडी ड्रामा से भरपूर है। इस फ़िल्म की निर्मात्री सोनालिका कुमारी व निर्माता शरद पाटिल हैं। लेखक व निर्देशक जावेद हाशमी हैं। संगीतकार के. रत्नेश मिश्रा तथा गीतकार आज़ाद सिंह, अमिताभ रंजन, धनंजय भट्ट व श्याम देहाती हैं। छायांकन साहिल जे. अंसारी का है। नृत्य संतोष सर्वदर्शी, मारधाड़ प्रदीप खड़का, संकलन सुमित सिंह का है।

फिल्म के मुख्य कलाकार शुभम तिवारी, सोनालिका कुमारी, अयाज खान, बालेश्वर सिंह, पंकज चंद्रा, बबलू खान, आरती भार्गवा, नीलम सिंह, परवेज़ हाशमी, स्वीटी सिंह, अमियकर प्रकाश ठाकुर, जावेद हाशमी, मोहम्मद अली, संजय सिंह, पवन कुमार, श्वेता तिवारी, दिव्या शर्मा, बेबी सिंह आदि हैं तथा स्पेशल सांग त्रिशा खान ने किया है।

AddThis Website Tools
Exit mobile version