Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

इंडस्ट्री में आने के लिए छोड़ी वकालत, मॉडल से बनीं एक्ट्रेस और अब बिग बॉस 16 में दिखाएंगी अपना जलवा

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) के द्वारा होस्ट किए जाने वाले मोस्ट अवेटेड रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का 16वां सीजन आज से कलर्स टीवी पर शुरू हो रहा है. इस बार के सीजन में कंटेस्टेंट्स के साथ बिग बॉस भी गेम खेलने वाले हैं. ऐसे में शो काफी दिलचस्प हो गया है. इसमें टीना दत्ता (Tina Datta) से लेकर स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) तक जैसे सेलेब्स नजर आ सकते हैं. शो में एक और कंटेस्टेंट का नाम सामने आ रहा है, जो अपने पंजाबी अवतार से शो में तहलका मचाती नजर आएंगी.

‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) में आने वाली ‘पंजाबी कुड़ी’ कोई और नहीं बल्कि ‘छोटी सरदारनी’ (Choti Sarrdaarni) की मेहर यानी निमृत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) हैं. आइए आपको निमृत से जुड़ी रोचक बातों के बारे में बताते हैं.

कौन हैं निमृत कौर अहलूवालिया?

11 दिसंबर 1994 को नई दिल्ली में एक पंजाबी परिवार में जन्मीं निमृत कौर बचपन से ही एक्टिंग की दुनिया में अपना नाम कमाना चाहती थीं. उनके पिता एक आर्मी ऑफिसर हैं और उनकी मां एक स्कूल की प्रिंसिपल हैं. एक्ट्रेस ने अपनी पढ़ाई-लिखाई दिल्ली के आर्मी स्कूल से की है. उन्होंने मोहाली के ‘आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ’ से बीए एलएलबी की पढ़ाई भी की है. साथ ही बतौर वकील वह कई लॉ फर्म में काम भी कर चुकी हैं. वह (Nimrit Kaur Ahluwalia Age) अभी 28 साल की हैं और अभी तक शादी (Nimrit Kaur Ahluwalia Husband) नहीं की है.

निमृत कौर एक्टिंग से पहले क्या करती थीं?

एक्टिंग में कदम रखने से पहले कुछ समय तक निमृत कौर ने लॉ फर्म में काम किया और साथ ही थिएटर के प्रति अपने जुनून को भी बनाए रखा. इसके बाद उन्होंने बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत की. वह ‘द टियारा क्वीन’ पेजेंट, ‘बेस्ट इन इवनिंग गाउन वियर’, ‘फेमिना मिस इंडिया मणिपुर’ जैसे खिताब अपने नाम कर चुकी हैं. वह ‘फेमिना मिस इंडिया’ पेजेंट के टॉप 12 में भी शामिल थीं.

निमृत कौर सीरियल्स

निमृत कौर (Nimrit Kaur Ahluwalia Shows) ने मॉडलिंग में धमाल मचाने के बाद टीवी सीरियल ‘शक्ति’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. उनका रोल भले ही छोटा था, लेकिन टीवी की दुनिया में कदम रखने के लिए ये सफर काफी था. वह इसके बाद ‘इश्क में मरजावां 2’ में भी नजर आईं. हालांकि, उन्हें पॉपुलैरिटी ‘छोटी सरदारनी’ टीवी सीरियल से मिली. वह कई म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आ चुकी हैं. अब देखना होगा कि, वह ‘बिग बॉस 16’ के जरिए फैंस का दिल जीत पाती हैं या नहीं.

Exit mobile version