Home BHOJPURI काजल राज की आवाज में बंगाली बाला दिया मुखर्जी का पहला भोजपुरी लोकगीत ‘जीजा तोहरे जइसन दूल्हा’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

काजल राज की आवाज में बंगाली बाला दिया मुखर्जी का पहला भोजपुरी लोकगीत ‘जीजा तोहरे जइसन दूल्हा’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

by team metro

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी से एक्सक्लुसिव साईन होने बाद बंगाली बाला ‘दिया मुखर्जी’ का पहला भोजपुरी लोकगीत ‘जीजा तोहरे जइसन दूल्हा’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने को सिंगर काजल राज ने अपनी सुरीली आवाज गाया है। जो शमाँ बाँधने का काम किया है। वहीं एक्ट्रेस दिया मुखर्जी अपनी कमसिन हुश्न और अदा का जादू चला रही हैं। वह कलरफुल घघरा चोली पहने में कयामत ढा रही हैं, साथ ही पीले घघरा चोली में सबको दीवाना बना रही हैं। इन गाने में सिंगर काजल राज और एक्ट्रेस दिया मुखर्जी की जोड़ी खूब धमाल मचा रही है। यह हर किसी को खूब पसंद आ रहा है।
इस गाने में दिखाया गया है कि दिया मुखर्जी अपने जीजा के लुक से बहुत अट्रैक्टिव हो गई है। अपने हसबैंड की इमेज अपने जीजा के जैसा फील कर रही है। वह नजाकत के साथ कहती है कि…
‘बंगला गाड़ी महंगा साड़ी बा सबके नाही ए जीजा, हमरा के त दुलहा तोहरे जइसन चाही ए जीजा…’

लिंकः https://youtu.be/W2cWMdHqdRU?si=DhhY_J_roumP0Hs_

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत ‘जीजा तोहरे जइसन दूल्हा’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर काजल राज ने गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस दिया मुखर्जी ने शानदार अदायगी किया है। इस गाने को गीतकार धरम हिंदुस्तानी ने लिखा है, जबकि संगीतकार साजन मिश्रा ने मधुर संगीत दिया है। पीआरओ ब्रजेश मेहर, वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, डीओपी रंजन, कोरियोग्राफर एमके गुप्ता जॉय, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

गौरतलब है कि वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के साथ एक्सक्लूसिव कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के बाद रिलीज हुआ पहला भोजपुरी सांग को लेकर अभिनेत्री दिया मुखर्जी बहुत एक्साईटेड हैं। उन्होंने बताया कि ‘मेरे लिए यह खुशी की बात है कि मैं वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से जुड़ गई हूँ और मेरा फर्स्ट भोजपुरी सांग रिलीज हुआ है। इसके लिए मैं वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के एमडी रत्नाकर कुमार सर का बहुत बहुत धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने मुझे अपनी म्यूजिक कंपनी से जोड़ा। इस म्यूजिक कंपनी से जुड़ने के बारे में मैं अक्सर सोचा करती थी और सौभाग्य से मुझे यह अवसर मिल ही गया। इस गाने में मैंने अपना हंड्रेड परसेंट दिया, जिसे सब लोग पसंद कर रहे हैं। इसके लिए सभी ऑडियंस को दिल से थैंक्यू।’

बता दें कि दिया मुखर्जी की कलकत्ता की रहने वाली हैं। वह सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती हैं। वह पॉपुलर वीडियो क्रिएटर हैं और उनकी फैंस फॉलोइंग की तादाद लाखों में है। इंस्टाग्राम पर दिया के फ़ॉलोअर्स की संख्या 4 मिलियन प्लस है। उनके बनाये रील्स को इंस्टाग्राम पर लाखों-लाखों व्यूज मिलते हैं। अब दिया मुखर्जी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के प्रोजेक्ट में नजर आएंगी।

Related Videos

Leave a Comment