Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

शिल्पा शिंदे ने Bhabi Ji Ghar Par Hai शो के लिए मेकर्स से पैसों की नहीं, बल्कि इस चीज की कर डाली थी डिमांड

AddThis Website Tools

नई दिल्ली. भाबीजी घर पर है में शानदार एक्टिंग कर लोगों के दिलों पर राज करने वालीं शिल्पा शिंदे ने जब शो को अलविदा कहा तो हर कोई चौंक गया. आलम ये है कि भाबीजी घर पर हैं शो में शिल्पा शिंदे को आज भी अंगूरी भाभी के कैरेक्टर में फैंस खूब मिस करते हैं. शिल्पा ने जिस शिद्दत से अंगूरी भाभी के कैरेक्टर को प्ले किया था, उसकी यादें आज भी फैंस के दिलों में बरकरार है और हमेशा रहेंगी. वैसे तो हर कोई कायल है शिल्पा की खूबसूरती का, इतना ही नहीं बल्कि वो अपनी मासूमियत से लोगों के दिलों को चुराने में कामयाब रहती हैं. लेकिन क्या आपको पता है अगर एक खास चीज शिल्पा को नहीं मिलती तो वो भाबीजी घर पर है शो का हिस्सा नहीं बन पातीं. अगर आपको ऐसा लग रहा है कि ये पैसा है तो ऐसा कुछ भी नहीं है. एक इंटरव्यू के दौरान शिल्पा ने कई खुलासे किए थे. एक्ट्रेस ने कहा था कि उन्होंने भाबीजी घर पर हैं में अंगूरी की भूमिका निभाने से पहले एक शर्त रखी थी. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने मेकर्स से एक तकिया कलाम की मांग कर डाली थी, जिससे उनके कैरेक्टर की पहचान होगी. यही वजह थी कि शिल्पा शिंदे को अंगूरी भाभी के लिए तकिया कलाम मिला सही पकड़े हैं. 2016 की शुरुआत में शिल्पा शिंदे ने इस शो को अलविदा कह दिया था.
शिल्पा शिंदे ने शुभांगी अत्रे पर कसा था तंज
इतना ही नहीं शो से बाहर होने के बाद उन्होंने शो के मेकर्स और को- एक्टर्स के खिलाफ कुछ चौंकाने वाले बयान भी दिए थे.वहीं शिल्पा शिंदे ने तो शुभांगी अत्रे को कॉपी कैट तक कह दिया था. शिल्पा ने कहा था कि मेकर्स किसी को भी कपड़े पहनाकर अंगूरी जैसा बना सकते हैं, लेकिन अंगूरी की तरह एक्टिंग कर पाना हर किसी के लिए मुमकिन नहीं. शिल्पा ने आगे कहा कि शुभांगी एक अच्छी एक्ट्रेस हैं और अपनी लाइफ में बहुत कुछ अच्छा करेंगी लेकिन वो नकल करना बंद कर देंगी और अपना कुछ ऑरिजनल करने की कोशिश करेंगी तभी.

शिल्पा शिंदे
शिल्पा शिंदे
AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version