होली के खुशनुमा मौसम और फगुनाहट की बयार में चहुँओर फगुआ का माहौल बना हुआ है और इस समय यूट्यूब पर दिनेश लाल यादव निरहुआ, पवन सिंह, खेसारी लाल यादव समेत तमाम भोजपुरी स्टार्स के होली से जुड़े गाने छाए हुए हैं। फिर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सितारे रितेश पांडे कैसे पीछे रहने वाले हैं। हाल ही वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी से रिलीज हुआ रितेश पांडे का होली सांग सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। गाने के बोल हैं ‘तीन रुपया’।
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत इस भोजपुरी होली सांग तीन रुपया को यूट्यूब पर काफी देखा और सुना जा रहा है। यही कारण है कि इस गाने को रिलीज होने के साथ लाख व्यूज मिल चुके हैं। इस भोजपुरी गाने को रितेश पांडे ने गाया है। सांग को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया। इस म्यूजिक कंपनी के ओनर रत्नाकर कुमार है। जो अपनी म्यूजिक कंपनी से रोजाना अच्छे गीत रिलीज करते रहते हैं। जिनके व्यूज लाखों में जाते हैं।
भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में सबसे बड़ा हिट गाना (हेलौ कौन) देने वाले रितेश पांडे के इस गाने को आरएस प्रीतम ने लिखा है और रतन बाबा ने इसका संगीत दिया है। वीडियो का डायरेक्शन रवि पंडित ने किया है। गाने का नृत्य निर्देशन राहुल यादव ने किया है। इस गाने के एडिटर दीपक पंडित है और परिकल्पना छुट्टन पांडे की है।
बता दें कि रितेश पांडे के हेलौ कौन भोजपुरी गाने को 700 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जो कि किसी भोजपुरी गाने के व्यूज के मामले में सबसे ज्यादा है।