Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

#Bhojiwood : सांसद रवि किशन रास्ते में वाहनों की टककर देख कर रुक गए, सांसद ने संवेदना का दिया परिचय!

AddThis Website Tools

उसकी पूरा गोरखपुर और देश प्रशंसा करते नही थक रहा है, जन सेवा के कार्य के बल पर वह लोगों के दिलों पर छा गए है l
गोरखपुर में आज अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान आज सांसद रवि किशन शुक्ला जी जब रास्ते से गुजर रहे थे तो रास्ते में टेंपो और वाहनों की भिड़ंत से हुई दुर्घटनाग्रस्त क़ो और भीड़ देख कर सांसद भीड़ में उतर गए l
भारी भीड़ में चीख पुकार और आरोप प्रत्यारोप के बीच जमी सांसद ने बिना देर किए मौके की नजाकत को समझते हुए दोनों पक्षो क़ो समझाया और आंशिक चोटिल लोगो क़ो दिल इलाज़ हेतु भेजवाया l
सांसद रवि कुमार शुक्ला ने कहा कि बहुत सारी स्थितियां ऐसी होती है वाहन चलाने के दरम्यान घटनाये, दुर्घटना हो जाती है l
हमें उन स्थिति क़ो भी समझना चाहिए सहयोग की भावना के साथ कार्य करना चाहिए हमें मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए दूसरों की संकट में सहयोग के लिए आगे आना चाहिए l
यह हमारी आपकी सभी समाज की जिम्मेदारी है जिस कार्य को मैंने उचित समझा और उसे मैंने किया है..!

सांसद द्वारा सराहनीय कार्य के क्षेत्र में भूरी भूरी प्रशंसा होने के अभिलेखों तारीफ के कसीदे बाध रहे थे..!
भवदीय
रवि किशन शुक्ला
सांसद गोरखपुर

AddThis Website Tools
Exit mobile version