Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

#Bhojiwood : भोजपुरी फिल्म ‘एगो राधा, एगो मीरा’ की एडिटिंग शुरू

वेदांत आर्ट एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही निर्देशक शिबू वर्मा की फिल्म ‘एगो राधा, एगो मीरा’ की शूटिंग पूरी होने के बाद अब इस फिल्म की एडिटिंग शुरू हो गयी है. ये जानकारी फिल्म के निर्माता राजीब डी मिश्रा ने दी. उन्होंने बताया कि फिल्म बहुत अच्छी बनी है. सभी कलाकारों ने फिल्म में अपना बेस्ट दिया है. उनके फिल्म के प्रति डेडीकेशन की वजह से हमने फिल्म को तय समय से पूरा कर लिया है. जल्द ही हम फिल्म का पोस्टर और ट्रेलर भी रिलीज करेंगे. इसकी तैयारी भी जोर शोर से चल रही है.

उन्होंने बताया कि फिल्म ‘एगो राधा, एगो मीरा’ में अंजनी (रोहित) चतुर्वेदी, जोया खान, निकिता छाबरिया, अनूप अरोड़ा, उदय श्रीवास्तव, देव सिंह, सोनू पांडेय,रवि पांडेय, अनुपम श्रीवास्तव, चंदन, सुमन सिन्हा, मंजू पसवान गोपाल राय मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म की एडिटिंग इन दिनों मुंबई में चल रही है. फिल्म की शूटिंग बिहार के लालगंज में हुई थी. उन्होंने बताया कि फिल्म ‘एगो राधा, एगो मीरा’ के संगीतकार संजय संजू और अनुज तिवारी हैं. डीओपी त्रिलोक चौधरी का है. पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं. कोरियोग्राफर निहाल सिंह हैं. ईपी रवि पांडेय हैं.

वहीं, फिल्म ‘एगो राधा, एगो मीरा’ को लेकर फिल्म की पूरी कास्ट उत्साहित है. खास कर जोया खान को अपनी इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. जोया कहती हैं कि यह एक फ्रेश सामाजिक और पारिवारिक फिल्म है. इसमें मेरे भूमिका बेहद स्ट्रांग है. यह फिल्म भोजपुरी दर्शकों के मनोरंजन को एक अलग नजरिया देगी. इसलिए मैं अपने फैंस से भी अपील करुँगी कि वे इस फिल्म को जरुर सपरिवार और अपने दोस्तों के साथ जाकर सिनेमाघरों में देखें.

Exit mobile version