Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

#Bhojiwood : समर सिंह का गाना “यार तोहार सुग्गा लुग्गा में पोसाता” यूट्यूब पर उड़ा रहा है गर्दा

AddThis Website Tools

भोजपुरी के देसी स्टार समर सिंह का नया गाना “यार तोहार सुग्गा लुग्गा में पोसाता” यूट्यूब पर गर्दा उड़ा रहा है। समर सिंह के ऑफिसियल चैनल पर रिलीज हुए इस सांग को समर सिंह और खशबू तिवारी केटी ने गाया है। रिलीज होने के कुछ ही घन्टे में इस गीत को यूट्यूब पर शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है।

समर सिंह के इस बेहतरीन गीत को अभिषेक तिवारी ने लिखा है। इस को संगीत से सजाया है ए डी आर आनंद ने। इस वीडियो को डायरेक्ट किया है गोल्डी जयसवाल और बॉबी जैक्सन ने जबकि इसके कोरियोग्राफर सन्दीप राज हैं। इसके एडिटर पप्पू वर्मा हैं।
समर सिंह के इस देसी धमाका गाने का वीडियो खूब शानदार है। समर सिंह इसमे अपने चिरपरिचित अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। इस गाने को युट्युब पर खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है। इसके मैनेजर अफजल शाह हैं। समर सिंह के इस लोकगीत में पंकज लाल यादव का सहयोग है। इसकी परिकल्पना मनोज लाल यादव की है। इसके प्रोजेक्ट डिज़ाइनर एस के आनंद यादव हैं।

AddThis Website Tools
Exit mobile version