भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में सबसे अधिक सुने और देखे जाने वाले वायरल स्टार राकेश मिश्रा आज रोहतास में बेटियों को समर्पित बेटी महोत्सव 2021 में शामिल हुए। मगर इसके लिए राकेश मिश्रा ने कोई शुल्क नहीं लिया। वे इस कार्यक्रम में बेटियों के सशक्तिकरण के लिए निःशुल्क शामिल हुए। बेटी महोत्सव का आयोजन रोहतास जिले में ग्रीन पार्क स्टेडियम, यज्ञशाला धावां विक्रमगंज में किया गया।
बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ मुहिम के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में राकेश मिश्रा ने कहा कि बेटियां ईश्वर का वरदान हैं। हम सबों को बेटियों का सम्मान करना चाहिए। वेद पुराणों में भी बेटियां को सम्मान दिया जाता रहा है। बेटियां की हमारे यहाँ पूजा की जाती है। ऐसे में यह आयोजन बेहद सराहनीय है। मुझे जब इसके बारे में बताया गया तो मैं सहर्ष तैयार हो गया। मैं इसके आयोजकों को बहुत सारी बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूँ।