Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

#Bhojiwood : कनक यादव की फिल्म प्यार तो होना ही था ने मचाया धमाल

AddThis Website Tools

मनोरंजन

कनक यादव की फिल्म प्यार तो होना ही था हर जगह धमाल मचा रही है उनके किरदार को बहुत पसंद किया जा रहा है और जब उनकी एंट्री होती है तो लोगों की सीटियां बजने लगती हैं उन्होंने अपनी अदाकारी से सबका दिल मोह लिया है अरविंद अकेला कल्लू और उनकी जोड़ी लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. उनके गाने हीरो राजा और सबसे लोकप्रिय जो गाना हो रहा है नथुनिया जब से पहन लूं , वा ए बूची लोगों को लोगों को झूमने पर मजबूर कर दे रहा है और थिएटर में सीटीयों व तालियों की गड़गड़ाहट सुनाई देती है आगे उनकी और भी आने वाली प्रोजेक्ट है । उनका कहना है कि इसी तरह लोगों को एंटरटेन करती रहेंगी और लोगों की जो फरमाइश हैं कि वह दिनेश खेसारी और पवन जी के साथ काम करें तो वह जरूर करेंगे और अगर लोग चाहेंगे तो जल्द ही उन्हें उनके साथ देख पाएंगे । इसी तरह उनके सीरियल किसके रोके रुका है सवेरा में उन्होंने जो किरदार निभाया था मुख्य भूमिका का आशा का किरदार लोगों के दिलों में घर कर गया और लोगों ने बहुत पसंद किया आज हर गांव और शहर की महिला के अंदर आशा का किरदार बसा हुआ है जिस चुनौती पूर्ण ढंग से उन्होंने इस किरदार को निभाया था अभी भी आप उसके सारे एपिसोड यूट्यूब पर देख सकते हैं और उनसे जुड़ने के लिए आप उनको फेसबुक इंस्टाग्राम और ट्विटर पर फॉलो कर सकते हैं ।
और अगर उनके बारे में और कुछ भी जानना चाहते हैं तो हमारे माध्यम से भी उनके साथ जुड़ सकते हैं.

विशेष संवाददाता जय प्रकाश तिवारी

AddThis Website Tools
Exit mobile version