Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

#Bhojiwood : अभिनेता कौशिक द्विवेदी ने किया मेरी चुनौती चैनल का उद्घाटन

AddThis Website Tools

निर्देशक मिथिलेश अविनाश की समाज को जागरूक करने वाली भोजपुरी फ़िल्म “दूल्हा बिकता है” में जल्द दिखाई देने वाले अभिनेता कौशिक द्विवेदी ने मेरी चुनौती नाम के यूट्यूब चैनल का उदघाटन किया है। मेरी चुनौती (My Challenge) नाम के इस यूट्यूब चैनल के ओनर लक्की कुमार कौशल हैं। इस यूट्यूब चैनल के सदस्यों के नाम हैं लक्की कुमार कौशल, कुनाल गुप्ता, विपिन कुमार कौशल, मोहित कुमार कौशल, राहुल कुमार कौशल और रमेश कश्यप दादा।
आपको बता दें कि विंध्याचल धाम के तीर्थ पुरोहित आचार्य अगस्त्य द्विवेदी के छोटे भाई नवोदित अभिनेता कौशिक द्विवेदी रूपहले परदे पर बतौर हीरो धमाकेदार एंट्री करने जा रहे हैं। कौशिक द्विवेदी के रूप में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को एक और नया सितारा मिलने जा रहा है। आकांक्षा आर्ट्स के बैनर तले निर्मित की जा रही भोजपुरी फ़िल्म “दूल्हा बिकता है” दहेज प्रथा पर कुठाराघात करती हुई और समाज को जागरूक करने वाली फिल्म है। यह फिल्म हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है। तीन भाइयों के मार्मिक रिश्ते पर आधारित संपूर्ण पारिवारिक फिल्म का निर्माण रंगमंच की सशक्त अभिनेत्री मधु अवस्थी कर रही हैं। फिल्म का निर्देशन कई सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन कर चुके अलग जोनर की फिल्म मेकिंग करने वाले मिथिलेश अविनाश ने किया है। इस फिल्म में केंद्रीय भूमिका में अक्षय यादव, सूर्या शर्मा और कौशिक द्विवेदी हैं। छोटे भाई की भूमिका में कौशिक द्विवेदी हैं।

AddThis Website Tools
Exit mobile version