Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

#Bhojiwood : गोपालगंज में गड़बड़ घोटाला करते देखी गईं मधु सिंह राजपूत

AddThis Website Tools

बादल बवाली के साथ गड़बड़ घोटाला कर रही हैं मधु सिंह राजपूत

भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस मधु सिंह राजपूत को गोपालगंज में गड़बड़ घोटाला करते हुए लोगों ने देख लिया है। और वह भी बादल बवाली के साथ, अब जिनका नाम ही बवाली है वो तो बवाल मचाएंगे ही। मधु सिंह राजपूत के इस गड़बड़ घोटाले की चर्चा हर ओर होने लगी है। अरे भाई, लेकिन थोड़ा ठहरिये, इससे पहले कि आप कुछ और गेस कर लें हम आपको बता दें कि इस खबर में भी गड़बड़ घोटाला है।
दरअसल भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में एक्ट्रेस मधु सिंह राजपूत एक के बाद एक कई फ़िल्में लगातार कर रही हैं। इसी क्रम में आजकल वह बादल बवाली के साथ एक फ़िल्म की शूटिंग बिहार के गोपालगंज में कर रही हैं, जिसका नाम है गड़बड़ घोटाला। इस फ़िल्म में मधु सिंह राजपूत के अपोज़िट बादल बवाली हैं। इस फ़िल्म के निर्देशक सुमित के वर्मा हैं जबकि असिस्टेंट डायरेक्टर मिलन मन्जोशी हैं। फ़िल्म के डीओपी अमिताभ चंद्रा, प्रोडक्शन कंट्रोलर जावेद आलम हैं जबकि फ़िल्म में मधु सिंह राजपूत, प्रशांत, बादल बवाली, आलम राज, बालेश्वर सिंह और मटरू हैं।
फिल्म के टाइटल से ही लग रहा है कि यह एक कॉमेडी फिल्म है जिसमे रोमांस का तड़का भी देखने को मिलेगा।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में अपने अभिनय से सजी एक भोजपुरी फ़िल्म ”तेरी दुल्हन सजाऊंगी” की शूटिंग मधु सिंह राजपूत ने पूरी की है।  
गौरतलब है कि मधु सिंह राजपूत फिल्मों में एक्टिंग करने के अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी ऐक्टिव रहती हैं। मधु सिंह राजपूत ने इंडस्ट्री में अपने पैरों पर खड़े होकर दिखाया है। इतने कम समय में उन्होंने फिल्म जगत में अपनी एक अलग पहचान स्थापित कर ली है।
हमें उम्मीद है कि मधु सिंह राजपूत की इस फिल्म गड़बड़ घोटाला को भी लोग खूब पसंद करेंगे।

AddThis Website Tools
Exit mobile version