Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

#Bhojiwood: अलबम के बाद अब राकेश मिश्रा के फ़िल्म के गाने भी होने लगे वायरल

AddThis Website Tools

भोजपुरी के वायरल स्टार राकेश मिश्रा ने इन दिनों अपने एक के बाद एक सुपर हिट अलबम से भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में धमाल मचा रखा है। लेकिन उनके लिए एक और अच्छी खबर है कि अलबम के बाद अब उनके फिल्मों के गाने भी वायरल होने लगे हैं। हम बात कर हैं उनकी फिल्म ‘दुश्मन सरहद पार के’ की, जिस रोमांटिक सॉन्ग ‘सेज पर उड़ाव न पतंग’ वेब म्यूजिक पर रिलीज के साथ वायरल हो गया है। इस गाने में राकेश मिश्रा के साथ सुपर हॉट एक्ट्रेस पूनम दुबे का फ़ीट है। इनकी केमेस्ट्री के साथ गाने भी दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं।
मालूम हो कि बीते साल राकेश मिश्रा के अलबम ‘ए राजा जाई न बहरिया’ ने जो रफ्तार पकड़ी, उसका असर आज तक भोजपुरी वर्ल्ड में बना हुआ है। ये भोजपुरी के पहले ऐसे स्टार बन चुके हैं, जिनके गाने बिना पेड प्रमोशन के मिलियन व्यूज आसानी से हासिल कर लेते हैं। अब उसी कड़ी में उनकी फिल्म ‘दुश्मन सरहद पार के’ का गाना ‘सेज पर उड़ाव न पतंग’ रिलीज हो चुका है और देखते ही देखते मिलियन व्यूज के आंकड़े के पास भी पहुंच चुका है।

इसको लेकर राकेश मिश्रा ने कहा कि हमने कड़ी तपस्या से दर्शकों के दिलों में जगह बनाया है। शार्ट कट की जगह साधना को चुना और बिना म्यूजिक बैक ग्राउंड से होकर भी मैंने काम पर फोकस क़िया। यही वजह है आज लोगों को मेरा काम पसंद आता है। फिर वो चाहे अल्बम के गाने हों या फ़िल्म के, लोग मुझे प्यार और आशीर्वाद दे रहे हैं। यही मेरी कमाई है। मैं अपने छः वालों से बस यही अपील करूँगा कि आपका प्यार और आशीर्वाद हमेशा बना रहे। हम आपके लिए अच्छी फिल्में और अच्छे गाने लेकर आते रहेंगे।

आपको बता दें कि ‘सेज पर उड़ाव न पतंग’ गाने का लिरिक्स श्याम देहाती ने बनाया है। आवाज अलका झा ने दी है। म्यूजिक डायरेक्टर छोटे बाबा हैं।

AddThis Website Tools
Exit mobile version