Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

#Bhojiwood : भोजपुरी फिल्म ‘जनता दरबार’ की शूटिंग समाप्‍त

AddThis Website Tools

श्री जे सोहरता प्रोडक्शन की प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म ‘जनता दरबार’ की शूटिंग आज पूरी हो गई है। फिल्‍म की शूटिंग बीते कई दिनों से यूपी के बस्‍ती जनपद में चल रही थी। इस फिल्‍म के निर्माता जसवंत कुमार हैं और निर्देशक आर के शुक्ला हैं। फिल्‍म की शूटिंग समाप्‍त होने बाद फिल्‍म के निर्माता जसवंत कुमार ने बताया कि सेट का अनुभव सबों के लिए बेहद शानदार रहा। सबों ने पूरी मेहनत के साथ एक सरोकारों वाली फिल्‍म की शूटिंग पूरी कर ली है। अब हम जल्‍दी ही इसे पोस्‍ट प्रोडक्‍शन के लिए भेजेंगे। फिर फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज करेंगे।

उन्‍होंने बताया कि फिल्म ‘जनता दरबार’ में मनोज आर पांडेय, चंद्रमुखी (मौसम), संग्राम सिंह पटेल, सृष्टि उत्तराखंडी, बबली नायक, बृजेश त्रिपाठी, जय प्रकाश सिंह, अमित उपाध्याय, लोटा तिवारी, प्रियंका चौधरी, संजना शिल्क, जीतू शुक्ला, उत्‍कर्ष उत्तराखंडी, सत्य प्रकाश सिंह, सत्या पांडेय, विजय वर्मा, इमरान पिंडारी, रिंकू शुक्ला, अनीता उपाध्याय, गोविंद कुमार मुख्य भूमिका में हैं। इनकी अदाकारी दर्शकों को जरूर पसंद आने वाली है। उन्‍होंने दावा किया कि फिल्म ‘जनता दरबार’ बेहद साफ सुथरी और सामाजिक फिल्‍म है। इसके सभी गाने सुरीले हैं और संवाद लोगों को फिल्‍म के प्रति आकर्षित करने वाले हैं। हमें इस फिल्‍म से काफी उम्‍मीदें हैं। हम दर्शकों से अपील करेंगे कि कोविड के नॉर्मस का पालन करते हुए पूरे परिवार के साथ फिल्‍म सिनेमाघरों में जाकर जरूर देखें।

आपको बता दें कि भोजपुरी फ़िल्म ‘जनता दरबार’ के सह निर्माता संगीता प्रजापति, कार्यकारी निर्माता गोविंद कुमार और सरिता प्रजापति हैं। फ़िल्म के पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। फ़िल्म के खूबसूरत गाने प्यारेलाल यादव, श्याम देहाती और शेखर मधुर के हैं, जबकि संगीत साहिल खान का है। डीओपी विजय आर पांडे, एक्शन सुयोग सलिल और कोरियोग्राफी महेश आचार्य व अरुण राज का है।

AddThis Website Tools
Exit mobile version