Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

#Bhojiwood : विशाल सिंह और चाँदनी चोपड़ा ने शुरू किया “फिरौती” की शूटिंग

रोमांटिक गाने के फिल्मांकन से शुरू हुई शूटिंग

मिथिलेश अविनाश के निर्देशन में बन रही सुशीला मीडिया टेक प्रा.लि. के बैनर तले निर्मित की जा रही भोजपुरी फिल्म फिरौती की शूटिंग विंध्याचल पर्वत पर स्थित मोतिया तालाब के पास विधिवत पूजा अर्चना करके व नारियल तोड़कर शूटिंग शुरू की गई। जी हाँ, कई सुपरहिट भोजपुरी फिल्मों में अपने अभिनय का जौहर दिखाने वाले वर्सेटाइल एक्टर विशाल सिंह और गुजराती व भोजपुरी फिल्मों की स्टार एक्ट्रेस चाँदनी चोपड़ा एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर निर्माणाधीन भोजपुरी फिल्म फिरौती में नजर आने वाले हैं। हमेशा अलग जोनर की फिल्मों की मेकिंग करने वाले निर्देशक मिथिलेश अविनाश के निर्देशन में निर्मित की जा रही फिल्म फिरौती की पहले दिन की शूटिंग फिल्म के गाने का फिल्मांकन से शुरू की गई।
गौरतलब है कि शुभ मुहूर्त संपन्न होने के बाद फ़िल्म का पहला शॉट क्लैप देकर विशाल सिंह और चाँदनी सिंह पर  फिल्माया गया। डायरेक्टर के लाईट… साउंड… कैमरा… और… एक्शन बोलते ही दोनों स्टार कलाकार रोमांटिक गाने की धुन पर रोमांटिक मूड में नाचते, झूमते हुए पहला शॉट दिया। शॉट ओके होते ही पूरी यूनिट के सदस्य तालियों की गड़गड़ाहट के साथ एक दूसरे को नई फिल्म की शूटिंग शुरू होने की बधाई व शुभकामना देने लगे।
उल्लेखनीय है कि इस फिल्म की शूटिंग 18 मार्च से विध्यांचल के रमणीय स्थलों पर  शुरू की गई है। फिल्म के निर्माता दिनेश अहीर हैं जबकि निर्देशक मिथिलेश अविनाश हैं। लेखक कुलदीप वशिष्ठ हैं।  संगीतकार अनुज तिवारी, डीओपी विपिन प्रसाद हैं  नृत्य मयंक श्रीवास्तव, कला अरुण यादव का है। सहायक निर्देशक बिरजू पाल, संजय तिवारी, अमित एवं प्रतिभा सिंह हैं। फ़िल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव व अरविन्द मौर्या हैं। फ़िल्म के मुख्य कलाकार विशाल सिंह, कुणाल सिंह, अक्षय यादव, कौशिक द्विवेदी, चांदनी चोपड़ा, प्रतिभा पांडेय, पलक तिवारी, मधु अवस्थी, कुलदीप सरीन, सोनिया मिश्रा, धनंजय चौधरी, रमजान शाह आदि हैं।
गौरतलब है कि फ़िल्म के निर्माता दिनेश अहीर ने बताया कि यह फ़िल्म भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज़ उठाती है, क्रप्शन के विरुद्ध यह एक प्रहार है। दर्शकों में बहुत बड़ा संदेश भी जाएगा।
निर्देशक मिथिलेश अविनाश ने बताया कि अब तक हमने समाजिक, एक्शन फिल्मे बनाई हैं, हमेशा ज्वलंत मुद्दे को उठाया है। इस फ़िल्म में भी एक मुद्दा उठाने का प्रयास किया गया है, जो फिल्म रिलीज होने पर दर्शकों को सोच-विचार करने पर विवश कर देगी। आगे उन्होंने कहा कि मैं कभी भी कहानी और क्वालिटी को लेकर कोई समझौता नहीं करता हूँ। समाज और दर्शकों को ध्यान में रखकर ही फिल्म डायरेक्ट करता हूँ। मेरा दावा है कि यह फिल्म भी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेगी।

Exit mobile version