Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

#Bhojiwood :20 मार्च को आउट होगा कुणाल तिवारी – काजल यादव स्‍टारर फिल्‍म ‘तिरियाचरित्र’ का ट्रेलर

AddThis Website Tools

मधु मंजुल आर्ट्स प्रस्‍तुत और गीता तिवारी प्रोडक्‍शन कृत अभिनेता कुणाल तिवारी – काजल यादव स्‍टारर भोजपुरी फिल्‍म ‘तिरियाचरित्र’ का ट्रेलर कल यानी 20 मार्च को शाम 7 बजे रिलीज होगी। फिल्‍म का ट्रेलर बिहारी वुड यूट्यूब चैनल से रिलीज होगा। इसकी तैयारियां पूरी हो चुकी है। इस बाबत फिल्‍म के निर्माता धीरेंद्र कुमार झा और गीता तिवारी ने कहा कि फिल्‍म ‘तिरियाचरित्र’ के लिए बस इतना कह सकते हैं कि हम एक अच्‍छी फिल्‍म लेकर आ रहे हैं। कोविड पेंडमिक की वजह से इसके रिलीज में थोड़ा विलंब हो रहा है, लेकिन हमारे यहां कहा गया है ना कि देर आये दुरूस्‍त आये। तो हमें भी फिल्‍म पर और काम करने का मौका मिला। अब कल इसकी एक झलक आपके समझ होगी।

उन्‍होंने बताया कि सस्‍पेंस थ्रिलर वाली इस फिल्‍म को संतोष राणा ने डायरेक्‍ट किया है। कार्यकारी निर्माता महेश उपाध्‍याय हैं। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। गीत – संगीत‍ मुन्‍ना दुबे का है। लेखक इंद्रजीत एस कुमार हैं। डीओपी नागेंद्र कुमार, एक्‍शन हीरालाल यादव और कोरियोग्राफी सुदामा मिंज का है। फिल्‍म में फिल्‍म में कुणाल तिवारी और काजल यादव मुख्‍य भूमिका में हैं। इस फिल्‍म से सबों को बेहद उम्‍मीदें हैं और सभी इसके ट्रेलर का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं।

AddThis Website Tools
Exit mobile version