Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

#Bhojiwood : बिग बॉस फेम हितेन तेजवानी के साथ रानी चटर्जी की रही हैं ‘वो पहला प्‍यार’

AddThis Website Tools

इशू गंभीर इंटरटेंमेंट और माही फिम्‍ल्‍स यूनिवर्सल प्रोडक्‍शन के बैनर तले बनने वाली वेब सिरीज ‘वो पहला प्‍यार’ में खूबसूरत अभिनेत्री रानी चटर्जी बिग बॉस फेम हितेन तेजवानी के साथ नजर आने वाली है। फिलहाल इस सिरीज की शूटिंग जोर शोर से चल रही है। यह एक रोमांटिक लव स्‍टोरी है, जिसको लेकर शू‍टिंग लोकेशन से रानी चटर्जी ने एक पत्रकारों से इसके बारे में कहा कि यह बेहद अच्‍छी सिरीज है, जो यंग लोगों को खूब पसंद आने वाली है। इसके 3 एपिसोड होंगे।

रानी ने बताया कि इस सिरीज में वे और हितेन एक्‍स बॉय फ्रेंड और एक्‍स गर्ल फ्रेंड की भूमिका में हैं। रानी ने कहा कि यह सिरीज काफी अच्‍छी है। इसकी कहानी उस पहले प्‍यार की कहानी पर बेस्‍ड है, जो हर किसी के लाइफ में होता है और लोग उसे भूल नहीं पाते हैं। मुझे समझ नहीं आता था कि प्‍यार होता कैसे है, मगर दिल टूटने के बाद समझ आता है प्‍यार क्‍या है। इसमें रोचक तथ्‍य और शानदार लव एंगल है। उन्‍होंने कहा कि यह बोल्‍ड तो नहीं लेकिन थोड़े सेंशेसन के साथ दर्शकों के सामने होगी। रानी ने बोल्‍डनेस के सवाल पर कहा कि आज कल ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर सिरीज बोल्‍ड से ज्‍यादा कंटेंट बेस्‍ड बनने लगे हैं।

रानी ने सिरीज ‘वो पहला प्‍यार’ की बातें करते हुए अपने पहले क्रश की बात भी मीडिया से शेयर की और क‍हा कि उनका पहला क्रश शाहिद कपूर हैं। जब उनका गाना आंखों में तेरा ही चेहरा आया, तब से ही मुझे शाहिद पर क्रश है। ये बात मैंने उन्‍हें इंस्‍टाग्राम के जरिये एज ए फैन के जरिये बताई। लेकिन उन्‍होंने देखा नहीं। लेकिन अगर कभी भी मिली तो मैं आज भी उन्‍हें बताऊंगी कि वे मेरे पहले क्रश हैं।

आपको बता दें कि सिरीज ‘वो पहला प्‍यार’ के निर्देशक साहिल शेख हैं। प्रोड्यूसर इशू गंभीर व माही हैं। डीओपी दुर्गेश हैं।

AddThis Website Tools
Exit mobile version