Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

#Bhojiwood : दीपक दिलदार का धमाकेदार गाना सूट पटियाला वाली वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से हुआ रिलीज

AddThis Website Tools

भोजपुरी सिनेमा के पॉपुलर सिंगर एवं एक्टर दीपक दिलदार इन दिनों जहां काफी सुर्खियों में हैं। वे एक के बाद एक फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं, वहीं एक के बाद एक धमाकेदार उनके मधुर आवाज में गाए हुए गाने भी यूट्यूब चैनल पर आते रहते हैं। इसी क्रम में भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से दीपक दिलदार का मस्ती भरा गाना सूट पटियाला वाली रिलीज किया गया है। इस गाने के वीडियो में दीपक दिलदार काफी मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। सूट पटियाला वाली कैसे मिली, कहां मिली, कहां की रहने वाली है… वह गाने व अभिनय के माध्यम से बयां कर रहे हैं।

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत दीपक दिलदार का मस्ती भरा सांग सूट पटियाला वाली के गीतकार जाहिद अख्तर हैं। संगीतकार आर्या शर्मा हैं। वीडियो डायरेक्टर राजा बाबू हैं। यह गाना दीपक दिलदार के फैंस एवं भोजपुरी संगीत प्रेमियों के लिए अनुपम भेंट हैं, जिसे बड़े चाव से सुना व देखा जा रहा है।

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version