भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में इन दिनों राकेश मिश्रा छाये हुए। यही वजह है कि उनका नया गाना ‘जदी हमरो भतार कोई होता’ रिलीज होने के साथ वायरल हो गया है। यह गाना वेब म्यूजिक के यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है। इस गाने को 24 घंटे से भी कम समय में 7 लाख (780,763) से अधिक लोग देख चुके हैं। यह गाना राकेश के दूसरे गानों की तरह ही तेजी से वायरल हो रहा है। राकेश मिश्रा का यह गाना महिमा सिंह पर फिल्माया गया है।
राकेश मिश्रा ने इस गाने के बारे में कहा कि नया गाना ‘जदी हमरो भतार कोई होता’ भी श्रृंगार रस से प्रेरित है। गाने को लेकर मैं बेहद खुश हूं, क्योंकि यह लोगों को खूब पसंद आ रहा है। लोगों से मिल रहे आशीर्वाद और दुलार की कृपा से हम एक के बाद एक गाना लेकर आ रहे हैं। श्रोताओं का स्नेह हमारे लिए प्रेरणा है। आपको बता दें कि गाना ‘जदी हमरो भतार कोई होता’ को राकेश मिश्रा ने आवाज दी है। म्यूजिक डायरेक्टर प्रियांशु सिंह हैं। वीडियो डायरेक्टर पंकज सोनी हैं। लिरिक्स अंगद – मंजय का है।
मालूम हो कि राकेश मिश्रा बीते साल लॉकडाउन के बाद गाना ‘राजा तनि जाई न बहरिया’ से वायरल हुए थे। यह गाना भोजपुरी का चार्ट बस्टर सौंग है। उसके बाद लगातार एक के बाद एक कई वायरल गाना दे चुके हैं। राकेश के साथ सबसे अच्छी बात ये है कि उनके गाने को पेड प्रमोशन की जरूरत नहीं है। लोगों को उनका गाना इतना पसंद आ रहा है कि इंडस्ट्री के दूसरे लोग भी आश्चर्य करते हैं। उसी क्रम में ये नया गाना ‘जदी हमरो भतार कोई होता’ रिलीज हो चुका है।