Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

#Bhojiwood : फिल्म “ओढनिया धमाल करेला” फेम स्टार एक्टर दिलीप राज का होली गीत धमाल मचाने को तैयार

भोजपुरी की सुपर हिट फिल्म “ओढनिया धमाल करेला” से स्टार एक्टर दिलीप राज ने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई। उनके अल्बम दीवाना रिक्शावाला ने भी खूब धूम मचाई थी और अब अभिनेता दिलीप राज एक होली गाना लेकर आ रहे हैं। आपको बता दें कि म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री में आजकल होली गानों की बहार आई हुई है। फगुआ के इस मौसम में दिलीप राज भी अपना होली गीत लेकर आने को तैयार हैं। इस गीत की शूटिंग और डबिंग मुंबई में की गई है। बहुत जल्‍द ही यह गाना रिलीज होने वाला है, जिसको लेकर दिलीप राज बेहद उत्साहित हैं और उनका कहना है कि यह गाना श्रोताओं और दर्शकों की होली को यादगार बनाएग। इस गाने के बोल बेहद दिलचस्प हैं ‘फागुन में साबुन लगाबेलु केतनो, छुटी न रंगवा होली में’।
आपको बता दें कि इस गाने को रामेश तिवारी ने लिखा है, जिसके म्‍यूजिक वीडियो में अभिनेता दिलीप राज, नीतू पांडेय और फरीदा शेख नजर आने वाले हैं। इस म्‍यूजिक वीडियो को शकील ने निर्देशित किया है, जिनका मानना है कि भोजपुरी इंडस्‍ट्री में होली गाने भी खूब पसंद किये जाते हैं। उसी कड़ी में हम इस गाने को लेकर तैयार हैं। इसमें दिलीप राज ने कमाल का काम किया है। खुद दिलीप राज को भी इस गाने से बेहद उम्‍मीदें हैं। दिलीप कहते हैं कि होली हमारी संस्‍कृति का एक हिस्सा है, जिसे हम धूमधाम से मनाते हैं। होली पर लोकगीतों का चलन पुराना है। हम एक मस्ती भरा गाना लेकर आ रहे हैं, जो यकीनन लोगों को पसंद भी आयेगा और वायरल भी हो जाएगा।
गौरतलब है कि दिलीप राज का गाना ‘फागुन में साबुन लगाबेलु केतनो, छुटी न रंगवा होली में’ की कोरियोग्राफी जावेद दीपक कपूर और राजू भाई ने की है। इसके डीओपी नवीन गुप्‍ता हैं। यह होली गीत अगले कुछ दिनों में रिलीज होने जा रहा है।
आपको बता दें कि दिलीप राज अक्सर पर्व त्योहार के अवसर पर उससे रिलेटेड अल्बम निकालते रहते हैं जिन्हें उनके फैन्स खूब पसंद करते हैं।

Exit mobile version