Home BHOJPURI #Bhojiwood : पवन सिंह ने 76 मिलियन का प्रचंड रिकॉर्ड बना दिया लहँगवा लस-लस करता होली गीत से, नीलम गिरी का जलवा ही जलवा

#Bhojiwood : पवन सिंह ने 76 मिलियन का प्रचंड रिकॉर्ड बना दिया लहँगवा लस-लस करता होली गीत से, नीलम गिरी का जलवा ही जलवा

by Team MMetro

भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह ने अपनी मधुर आवाज में गाकर होली गीत लहंगा लस-लस करता से प्रचंड रिकॉर्ड बनाते हुए यूट्यूब पर 76 मिलियन व्यूज यूट्यूब पर पार कर लिया है। इस गाने में पवन सिंह और भोजपुरी की नई सेंसेशन नीलम गिरी की जुगलबंदी दर्शकों को खूब रिझा रही है। एक और जहां पवन सिंह के ठुमके दर्शकों को दीवाना बना रहे हैं, वहीं नीलम गिरी अपनी कातिल अदाओं से कयामत ढा रही हैं। इस भोजपुरी होली गीत में काफी संख्या में डांसर भी डांस करते दिख रहे हैँ। यह वीडियो बड़े बजट के साथ और बड़ा सेट लगाकर शूट किया गया है। पवन सिंह के इस वीडियो सांग को खूब लाइक मिल रहे हैं और ढेर सारे कमेंट्स आ रहे हैं। इतना प्यार देने के लिए पवन सिंह ने सभी फैंस और भोजपुरिया दर्शकों का शुक्रिया अदा किया है जबकि वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ओनर रत्नाकर कुमार ने भी तमाम दर्शकों को दिल से धन्यवाद दिया है।

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत इस होली गीत में पवन सिंह और नीलम गिरी की कमेस्ट्री व डांस देखकर लोग दीवाने हो रहे हैं। 76 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर जाना पवन सिंह का मैजिक भी है।
उल्लेखनीय है कि वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी से पवन सिंह 2021 का पहला होली गीत लहँगवा लस-लस करता के रिलीज होने के मात्र एक दिन में 11 मिलियन व्यूज का बड़ा रिकॉर्ड बनाकर पवन सिंह ने तहलका मचा दिया था।
इतना ही नहीं पवन सिंह के इस होली गीत ने रिकॉर्ड के मामले में बॉलीवुड रैपर बादशाह के गाने को यूट्यूब पर व्यूज के मामले में कड़ी टक्कर दिया था। क्योंकि बादशाह के गाने को भी एक दिन में 13 मिलियन व्यूज यूट्यूब पर मिले थे। उसके बाद से तो यूट्यूब पर पवन सिंह और नीलम गिरी के इस वीडियो होली सॉन्ग ने तांडव मचा दिया।
होली गीत ‘लहँगवा लस-लस करता’ को पवन सिंह ने अपनी मधुर आवाज में गाया है।  इस होली गीत को अरुण बिहारी ने लिखा है, जिसे मधुर संगीत से छोटे बाबा (बसही) ने सजाया है। गीत का निर्देशन रवि पंडित ने किया है। नृत्य निर्देशन राहुल, रितिक ने किया है। गीत के एडिटर दीपक पंडित, परिकल्पना दीपक सिंह, रिकॉर्डिंग स्वरा स्टूडियो वाराणसी का है।

Related Videos

%d bloggers like this: