Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

#Bhojiwood : अभिनय के रंग से दर्शकों का मनोरंजन करना मेरी प्राथमिकता : विनीत विशाल

AddThis Website Tools

निर्माता शिव शंकर सिंह और निर्देशक सूरज गिरी की भोजपुरी फ़िल्म ‘लेट से आएंगे पर बुलेट से आएंगे’ की शूटिंग कर रहे अभिनेता विनीत विशाल ने अपने दर्शकों और तमाम देशवासियों को होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि यह होली सबों के जीवन में विभिन्‍न तरह की खुशियों भरे रंग लेकर आये। ये मेरी कामना है। वहीं, उन्‍होंने ये भी कहा कि दर्शक उन्‍हें आने वाले दिनों में अभिनय के विभिन्‍न रंगों में देखेंगे, क्‍योंकि उनकी प्राथमिकता अभिनय के उनके विभिन्‍न रंगों से दर्शकों का मनोरंजन करना है।

विनीत विशाल ने कहा कि मैं अपनी फिल्‍मों में हर तरह के रंग में नजर आउंगा। इसमें नकारात्‍मक व सकारात्‍मक दोनों भूमिकाएं होंगी। मेरी पूरी कोशिश रहती है कि मैं अपने अभिनय के हरके रंग से सबों का मनोरंजन करूं। इन्‍हीं रंगों के साथ आपके दिलों में अपनी जगह बनाउं। क्‍योंकि आपका प्‍यार और स्‍नेह ही मेरी ताकत है। अगर ये मिलता रहे तो मैं अपने कर्तव्‍य पथ पर निरंतर आगे बढ़ता रहूंगा।

आपको बता दें कि फ़िल्म ‘लेट से आएंगे पर बुलेट से आएंगे’ की शूटिंग पटना लोकेशन में हो रही है। इससे पहले वे खेसारीलाल यादव के साथ फिल्‍म दबंग सरकार कर चुके हैं। इसके अलावे भी विनीत विशाल कई फिल्‍मों में नजर आने वाले हैं। इनमें डोली, ससुरा बड़ा सतावेला, रॉबिनहुड, प्रेम रंग, मैं तेरा लाडला आदि कई फिल्‍में आने वाले दिनों में प्रदर्शित होगी। और अब वे फिल्‍म देसी बॉय भी करने वाले हैं।

AddThis Website Tools
Exit mobile version